मुफ्त में इंटरनेट देने पर ट्राई कर रहा विचार

नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के चैयरमैन आरएस शर्मा ने कहा है कि उनके विचार से टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों की तरह सभी लोगों को फ्री या फिर रियायती दरों पर इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्राई इंटरनेट का उपयोग बढ़ाने के तरीकों पर विचार कर रहा है। शर्मा ने कहा कि इस प्रस्ताव पर अभी परामर्श किया जा रहा है और इससे नेट न्यूट्रिलिटी को कोई नुकसान नहीं होगा। शर्मा के अनुसार, यह फरवरी में ट्राई द्वारा दिए गए उस आदेश के विपरीत भी नहीं होगा जिसमें सभी मोबाइल ऑपरेटर्स पर डेटा एक्सेस के लिए अलग-अलग टैरिफ लेने पर रोक लगाई गयी है। फ्री डेटा के मसले पर कंसल्टेशन पेपर पेश किए जाने की खबरों पर ट्राई के चैयरमैन ने कहा कि यदि कोई कम चार्ज वसूलता है या मुफ्त कंटेट प्रदान करता है तो हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यह सभी मोबाइल ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध होनी चाहिए।

Be the first to comment on "मुफ्त में इंटरनेट देने पर ट्राई कर रहा विचार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!