मुरैना जिले में बने 7,194 प्रधानमंत्री आवास

भोपाल :मुरैना जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास बनाने का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। जिले में इस वर्ष फरवरी माह के अंत तक 7 हजार 194 आवासों का कार्य पूरा कर लिया गया है। जिले में इस वर्ष 8 हजार 552 प्रधानमंत्री आवास निर्माण का लक्ष्य मिला है। इस तरह योजना में 84.12 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। आवासों का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है।

  मुरैना जिले में सर्वाधिक एक हजार 590 प्रधानमंत्री आवास सबलगढ़ में पूर्ण किये गए हैं। सबलगढ़ को 1 हजार 959 आवास निर्माण का लक्ष्य दिया गया था। इनमें से 81.61 प्रतिशत आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। जौरा जनपद ने निर्धारित लक्ष्य 1 हजार 356 के विरूद्ध 1 हजार 147 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर 84.59 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। इसी प्रकार कैलारस जनपद पंचायत में निर्धारित लक्ष्य 1 हजार 396 के विरूद्ध 1 हजार 128 आवास पूर्णकर 80.80 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। पहाड़गढ़ जनपद पंचायत में निर्धारित लक्ष्य 1 हजार 356 आवासों के विरूद्ध 1 हजार 121 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करके 82.67 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया गया है। मुरैना जनपद पंचायत में 1 हजार 87 आवासों के लक्ष्य विरूद्ध 945 आवास पूर्ण करके 86.94 प्रतिशत, अम्बाह जनपद पंचायत में 526 आवासों के लक्ष्य विरूद्ध 460 आवास का निर्माण पूर्ण कर 87.45 प्रतिशत और पोरसा जनपद पंचायत में निर्धारित लक्ष्य 872 आवासों के विरूद्ध 803 प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर 92.09 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रधानमंत्री आवास निर्माण के साथ-साथ चयनित हितग्राहियों को उपलब्ध भी करवाये जा रहे हैं। ये परिवार खुशी-खुशी अपने नये घर में रहने भी लगे हैं।

Be the first to comment on "मुरैना जिले में बने 7,194 प्रधानमंत्री आवास"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!