मुर्गी बाजार में छापा, बड़ी संख्या में पक्षी, कुत्ते-बिल्ली के बच्चे जब्त

भोपालसड़क किनारे मुर्गी बाजार में शनिवार को सुबह करीब 11 बजे रंग-बिरंगी चिड़ियां, तितर, बटेर सहित अन्य पक्षी लेकर बेचने बैठे व्यापारियों में अचानक भगदड़ मच गई। खरीददार कुछ समझ पाते, इससे पहले ही दुकानदारों को उड़नदस्ते ने पकड़ लिया। इनके पास से कई तरह के पक्षी और कुत्ते के बच्चे जब्त किए गए हैं। वन विभाग की वाइल्ड लाइफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। दरअसल, वन विभाग को दिवाली पर तांत्रिक क्रिया के लिए उल्लू और कछुआ की अवैध बिक्री करने की सूचना मिल रही थी। इस पर पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को जहांगीराबाद मुर्गी बाजार में छापामार कार्रवाई की। टीम को कार्रवाई के दौरान उल्लू और कछुआ मौके पर नही मिले, लेकिन बाजार से 39 तोते, आधा सैकड़ा तीतर-बटेर सहित सैकड़ों की संख्या में प्रतिबंधित पक्षी और कुत्ते-बिल्ली बिकते हुए मिले। जहांगीराबाद पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरμतार किया है। पुलिस इन दुकानदारों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करेगी।

वहीं वन विभाग वाइल्ड लाइफ एक्ट के तहत कार्रवाई करेगा।

वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

एएसपी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में जहांगीराबाद टीआई और पुलिस का भारी बल कार्रवाई में शामिल हुआ। इधर, वन विभाग की ओर से एसडीओ संजय पाठक और वन विभाग की क्रैक टीम शामिल हुई। कार्रवाई होते ही कई दुकानदार जानवरों और पक्षियों को छोड़कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस और वन विभाग की टीम ने दबोच लिया।

पुलिस ने जहांगीराबाद निवासी शहदाफ, कबीर, मंसूर, राजा और रफीक को पकड़ा है।

Be the first to comment on "मुर्गी बाजार में छापा, बड़ी संख्या में पक्षी, कुत्ते-बिल्ली के बच्चे जब्त"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!