मुस्लिम अप्रवासियों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी ट्रंप के बयान का ‘प्रियंका चोपड़ा’ ने किया कड़ा विरोध

नई दिल्ली।बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने डोनाल्ड ट्रंप के मुस्लिम विरोधी बयान की आलोचना की है। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन की उम्मीदवारी में सबसे आगे चल रहे हैं।
अमेरिpriya03 _f0a3f1b8-65b0-11e5-bbf7-304db831dbb1का में मुस्लिम अप्रवासियों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी ट्रंप के बयान का कड़ा विरोध करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘मैं समझती हूं कि तुम किसी पर भी प्रतिबंध नहीं लगा सकते हो। किसी भी तरह के लोगों के बारे ऐसी आम राय बनाना घटिया है।
अमेरिकी टेलीविजन सीरीज ‘क्वांटिको’ में किरदार निभाने वाली प्रियंका को टाइम मैगजीन ने दुनिया की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में भी शामिल किया है। इस सूची में डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं। दोनों ने मंगलवार रात एक भव्य समारोह में भी हिस्सा लिया। 33 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि घरेलू आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई बेहद जटिल हो गई है। ऐसे में आप इससे मुंह नहीं मोड़ सकते हैं। इससे पहले अभिनेता जॉर्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमाल क्लूनी भी ट्रंप की विवादित टिप्पणियों की आलोचना कर चुके हैं।

Be the first to comment on "मुस्लिम अप्रवासियों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी ट्रंप के बयान का ‘प्रियंका चोपड़ा’ ने किया कड़ा विरोध"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!