मैकेनिक नगर बनाये जाने को लेकर सांसद से मिले बैरोजगार मैकेनिक

मैकेनिक नहीं घुमेगें बैरोजगार, शीघ्र ही बनेगा मैकेनिक नगर-सांसद
सीहोर। मैकेनिक युनियन अध्यक्ष याकूब कुरेशी के नेतृत्व में शहर के मैकेनिक सांसद आलोक संजर से मिले और एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया है कि वर्षों से शहर के मैकेनिक सडक़ से दूर फुटपाथ पर अपनी अस्थाई घुमटियाँ लगाकर अपने परिवार का पालन-पौषण करते चले आ रहे थे। परन्तु लगभग 3-4 साल पूर्व सभी मैकेनिकों की घुमटियाँ कलेक्टर श्री कविन्द्र कियावत के द्वारा यह कहकर हटा दी गई थी कि तुम लोगों को स्थाई रुप से मकसपुर या सेकड़ाखेड़ी के पास मैकेनिक नगर बनाकर  स्थापित किया जावेगा, इसके बाद जब प्रदेश के मुख्यमंत्री नगर के बाल बिहार ग्राउण्ड आये थे तब भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आश्वस्त किया गया था कि शीघ्र ही मैकेनिक नगर बनाया जावेगा, विधायक श्री सुदेश राय एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा सहित सभी पार्षदों ने भी मैकेनिक नगर बनाये जाने की सहमति जताई थी। बैरोजगार मैकेनिकों द्वारा लम्बे समय से मैकेनिक नगर की मांग की जा रही है, जिसको लेकर प्रदेश मंत्री श्रीमति सुषमा स्वराज के नगर आगमन पर भी मैकेनिकों के द्वारा गुहार लगाई गई थी, जिस प्रदेश मंत्री ने भी मैकेनिक नगर बनाये जाने का आश्वासन दिया गया था। इसी को लेकर कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े से भी मांग की गई थी। परन्तु अभी तक शहर के मैकेनिक दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। इसी तारतम्य में आज रविवार को भी मैकेनिक सांसद श्री आलोक संजर से मिले और ज्ञापन सौंपा। श्री संजर के द्वारा सहस्त्र ज्ञापन स्वीकर कर मैकेनिकों से कहा गया कि आप चिन्ता ना करें आपकी इस मांग  पर कार्यवाही की जावेगी और आप लोगों को शीघ्र ही स्थापित किया जावेगा। 
भोपाल पहुंच ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से याकुब कुरेशी, अखिलेष, कमलेश, विजेन्द, सुनील बैदी, अनिल, सौकत भाई, चन्दु, शंकर ठाकुर, सतीष, रितेश, विजय, रफीक भाई, दिलीप भाई सहित शहर के अनेक मैकेनिक उपस्थित रहे।

Be the first to comment on "मैकेनिक नगर बनाये जाने को लेकर सांसद से मिले बैरोजगार मैकेनिक"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!