MUMBAI : बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही ‘बाहुबली- द कंक्लूजन’ के हिंदी वर्ज़न ने रिलीज के बाद चार दिन में भारत में 383 करोड़ रुपए की कमाई की है। ‘बाहुबली- द कंक्लूजन’ ने अपने कीर्तीमान गढ़ने में नई उपलब्धि हासिल की है।
प्रभास साउथ इंडियन इंडस्ट्री के पहले ऐसे स्टार बन गए हैं जिन्हें म्यूजियम मैडम तुसाद में जगह मिली है। प्रभास का स्टैच्यू म्यूजियम मैडम तुसाद में लग चुका है। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। प्रभास के स्टैच्यू को अभी बैंकॉक में लगाया गया है।
बाहुबली 2: कमाई तो पढ़ ली, अब स्टार्स की सैलरी भी जान लो
साउथ के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत और कमल हासन को भी अभी तक इस म्यूजियम में जगह नहीं मिली है।
23 अक्टूबर 1979 को को जन्मे प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजू उप्पलापति है। प्रभास ने तेलुगु सिनेमा में साल 2002 में फिल्म ‘ईश्वर’ से डेब्यू किया था। 2015 में आई ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ और अब ‘बाहुबली-2’ से दुनिया भर में फेमस हुए।
मैडम तुषाद में ‘बाहुबली’: यहां जगह पाने वाले पहले साउथ स्टार हैं प्रभास

Be the first to comment on "मैडम तुषाद में ‘बाहुबली’: यहां जगह पाने वाले पहले साउथ स्टार हैं प्रभास"