मोदी-आबे ने पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ आज देश की पहली बुलेट ट्रेन की नींव रखेंगे. देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलेगी. इस बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे दो दिन के भारत दौरे पर आए हैं.

अहमदाबाद के एथलेटिक स्टेडियम में 1.08 लाख करोड़ रुपये (17 अरब डॉलर) के अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखी जाएगी.

इस 508 किलोमीटर के सफर को बुलेट ट्रेन की मदद से सिर्फ 3 घंटे में पूरा किया जाएगा. फिलहाल मुंबई से अहमदाबद जाने में अभी 7 से 8 घंटे का वक्त लगता है.

पीएम मोदी और शिंजो आबे का आज का कार्यक्रम

  • आज सुबह 10.30 बजे पीएम मोदी और शिंजो आबे अहमदाबाद के साबरमती रेलवे स्टेशन के पास एथलेटिक स्टेडियम में हाई-स्पीड रेल प्रॉजेक्ट बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखेंगे.
  • 11 बजे तक गांधीनगर के दांडी कुटीर म्यूजियम जाएंगे.
  • जिसके बाद दोनों गांधीनगर में 12वें भारत-जापान एनुअल समिट में हिस्सा लेंगे. मोदी और आबे के बीच यह चौथा भारत-जापान एनुअल समिट होगा.
  • इन सब के बाद पीएम मोदी और शिंजो आबे महात्मा मंदिर के कन्वेंशन हॉल में भारत-जापान बिजनेस लीडर फोरम में भी शामिल होंगे.
  • फिर रात में दोनों नेता अहमदाबाद के सायन सिटी में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के डिनर में हिस्सा लेंगे.
  • आज ही रात में जापान के पीएम शिंजो आबे जापान के लिए रवाना हो जाएंगे.

बुलेट ट्रेन के लिए जापान देगा कर्ज

1 लाख 8 हजार करोड़ रुपये की लागत का ये बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट लगभग पूरी तरह जापान के मदद से बनेगी. इस प्रोजेक्ट के लिए जापान ने भारत को 0.1% की दर से 88,000 करोड़ का कर्ज देगा.

Be the first to comment on "मोदी-आबे ने पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!