नयी दिल्ली : सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी सरकार पर आज जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि दलिता, आदिवासियों व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हमारे लिए शर्म की बात है. सोनिया ने कहा कि मोदी सरकार ने संसदीय बहुमत को लोगों पर संकीर्ण विचारधारा थोपने का लाइसेंस समझ लिया है. मोदी सरकार संस्थानों को अस्थिर कर रही है और समाज का ध्रुवीकरण कर रही है.कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर में हालिया घटनाएं देश के लिए गंभीर खतरा है और सरकार को आतंकियों से कड़ाई से निबटना चाहिए. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की और कहा कि मोदी सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि वहां के हालिया हालात ने देश के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने घाटी में बेहद अच्छा काम किया था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. संसद के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा, ”घाटी की हालिया घटनाएं दुखद हैं और देश के लिए गंभीर खतरा पैदा करती हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता. आतंकवादियों के साथ कडाई से निपटा जाना चाहिए. इसके साथ ही हमें खुद से भी पूछना चाहिए कि युवकों को हिंसा के इस स्तर तक ले जाने की वजह क्या है.’सोनिया ने कहा, ”क्या हम ईमानदारी से कह सकते हैं कि हमने उनकी समस्याओं का संजीदगी के साथ समाधान किया.’ कश्मीर में हिज्बुल आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से पिछले 11 दिनों में हिंसक प्रदर्शनों और सुरक्षाबलों तथा हिंसा पर उतारु भीड के बीच टकराव की घटनाओं में 40 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
मोदी सरकार ने बहुमत को संकीर्ण विचारधारा थोपने का समझ लिया है लाइसेंस : सोनिया

Be the first to comment on "मोदी सरकार ने बहुमत को संकीर्ण विचारधारा थोपने का समझ लिया है लाइसेंस : सोनिया"