नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में लोगों को आज सुबह ठंड का एहसास हुआ और ऐसी ही हल्की ठंड अगले पांच दिन तक रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ऊपर रहा. दिनभर आसमान साफ रहने के आसार हैं तथा अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के लगभगन रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि आद्र्रता 94 और 37 फीसदी दर्ज की गयी. इसके अलावा कुछ इलाकों में आंशिकतौर पर हल्का कोहरा छाया रहा. गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया था जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था. शनिवार को न्यूनतम तापमान लगभग 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मौसम विभाग का अलर्ट, दिल्ली में 5 दिन तक रहेगी ठंड

Be the first to comment on "मौसम विभाग का अलर्ट, दिल्ली में 5 दिन तक रहेगी ठंड"