म.प्र. उर्दू अकादमी द्वारा उर्दू के मेघावी छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

सीहोर की छात्रा आयशा कुरैशी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर किया जिले का नाम रोशन
सीहोर। म.प्र. उर्दू अकादमी द्वारा आज दिनांक 28 फरवरी 2017 को 2 बजे भोपाल, इंदौर खरगौन , जावरा, रतलाम , खण्डवा एवं सीहोर जिले के शहरों के उर्दू के मेघावी छात्रों एवं उर्दू सप्ताह के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन भोपाल में किया गया। जिसमें सीहोर माडल टिनिटार्स हा.से.स्कूल की छात्रा आयशा मेहफूज को म.प्र. उर्दू अकादमी द्वारा राष्ट्रभक्ति उर्दू गजल में प्रथम स्थान हेतु प्रमाण पत्र शिल्ड व नगद 500 रूपये का पुरस्कार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय पूर्व सांसद कैलाश सांरग , उदू अकादमी की सचिव डॉ. नूसरत मेंहदी, श्री मनोज श्रीवास्तव प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग, राजेश प्रसाद मिश्रा आयुक्त संस्कृति विभाग द्वारा प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि उर्दू अकादमी द्वारा चलाई जा रही। उर्दू कक्षाअेां में सबसे अधिक संख्या में उर्दू भाषीयों की संख्या हैं।

तथा आज उर्दू विषय में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर उर्तिण हुए छात्रों को पुरस्कृत करते हुए माननीय कैलाश सांरग जी ने कहॉ कि मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि उर्दू जबान को कायम रखने के लिए म.प्र. सरकार छात्र-छात्राओं को प्रोतसाहन हेतु नगद पुरस्कार प्रदान कर रही हैं। उर्दू एक वर्ग की भाषा नही है यह हमारी आपकी सबकी जबान है।
सीहोर के यह छात्र हुए सम्मानित
आयशा मेहफू ज, आफरीन , कब्बाली में मंतशा , आवेश, अनस,बुसरा, इकरा, फरीन, आयशा, मोहनीस सहित प्रदेश के अनेक जिलों से आये हुए मेघावी छात्र-छात्राओं को संस्कृति विभाग उर्दू अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया।

Be the first to comment on "म.प्र. उर्दू अकादमी द्वारा उर्दू के मेघावी छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!