म.प्र. सरकार द्वारा प्रस्तावित 11 प्रतिशत बिजली दर वृद्धि के विरोध में ज्ञापन

 
सीहोर। म.प्र. सरकार द्वारा बिजली कम्पनियों के साथ मिलकर विद्युत नियामक आयोग को 11 प्रतिशत बिजली के दाम बढ़ाने हेतु याचिका लगाई गई है। इस के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में पिछले पाँच दिनो से शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। ज्ञापन पर शहर के नागरिको से करीब एक हजार विरोध स्वरूप हस्ताक्षर करायें गए। आज दिनंाक 01/03/17 को जिला संयोजक सुरेन्द्र राठौर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन के द्वारा अधिक्षण यंत्री सीहोर के माध्यम से विद्युत नियामक आयोग को आपत्ति दर्ज कराई गई। सुरेन्द्र राठौर ने कहा कि म.प्र. की भाजपा सरकार ने जन विरोधी नीतिया अपना कर प्रदेश वासियों का जीना मुश्किल कर दिया है। म.प्र. में पहले से ही अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी महंगी बिजली जनता को दी जा रही है। बिजली महंगी होने के साथ-साथ नागरिको से आंकलित खपत एवं एवरेज बिल के माध्यम से जनता से अवैध बसूली की जा रही है। इस सब के बाद भी सरकार 11 प्रतिशत बिजली के दाम बढ़ाने का निर्णय कर रही है, जो पूर्णत: जन विरोधी है। बिजली के दाम बढ़ाने के निर्णय का आम आदमी पार्टी विरोध करती है। ज्ञापन सौंप ने वालों में सर्वेश समाधिया, पंकज रावत, जयंत दासवानी, नवीन मिश्रा, विश्वास बंगवैया, दिलीप दांगी, एच पी मलहोत्रा, रमेश जोशी, नारायण गौस्वामी, नरेश वर्मा, जगदिश वर्मा, भारत नवनीत के साथ काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Be the first to comment on "म.प्र. सरकार द्वारा प्रस्तावित 11 प्रतिशत बिजली दर वृद्धि के विरोध में ज्ञापन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!