भोपाल. राजधानी से एक चौंकानी वाली तस्वीर सामनें आई है. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कई लोगों के घरों पर लिख दिया है, ‘मेरा घर, भाजपा का घर.’ इतना ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कांग्रेस नेता के घर पर भी यह नारा लिख दिया है. दरअसल, इन दिनों ने बीजेपी ने शहर में सदस्या अभियान चलाया है. ऐसे में इस अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर की दीवारों पर ‘मेरा घर भाजपा का घर’ स्लोगन लिख दिया. लेकिन इसी कड़ी में उत्साहित कार्यकर्ताओं ने राजधानी में कई इलाकों के घरों की दीवारों पर यह स्लोगन लिख दिया. खास बात है कि बीजेपी कार्यकर्ता ने भोपाल के स्थानीय कांग्रेस नेता प्यारे खान के घर पर भी अपनी पार्टी का संदेश पोत दिया. इस बारे में कांग्रेस नेता प्यारे खान ने कहा, ‘मेरे परिवार के सदस्यों ने लिखने से मना किया लेकिन वे फिर भी जबरन लिखकर चले गए. मैं उस वक्त घर पर नहीं था.’ वहीं भाजपा नेता राहुल कोठारी का कहना है कि भाजपा के कार्यकर्ता उत्साह में यह सब किया हैं, लेकिन इसमें कुछ गलत नहीं, क्योंकि इलाके में काफी विकास का काम हुआ है.
यहां भाजपाई हर मकान पर लिख रहे, मेरा घर भाजपा का घर

Be the first to comment on "यहां भाजपाई हर मकान पर लिख रहे, मेरा घर भाजपा का घर"