युवकों ने मौत का मंजर देख नदी में लगाई छलांग

लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जगह बाढ़ की स्थिति हेलीकॉप्टर से बचाई 3 की जान, 4 खुद तैरकर निकले

रीवा ! टमस नदी में आई बाढ़ से जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़े 7 युवकों ने मौत का मंजर देख नदी में ही छलांग लगा दी। इन युवकों के अदम्य साहस और बचाव व राहत कार्यों के चलते अंतत: सभी की जान बच गई। बताया जाता है, कि जवा के पंचायत भडऱरा के गांव गुरगुदा के 6 युवक बुधवार को मछली पकडऩे टमस नदी गए थे। वहां अचानक बाढ़ के कारण पेड़ पर चढ़ गए थे। डैम का पानी छूटने के साथ ही पानी बढ़ता गया और युवक पेड़ की ऊंचाई पर जाने लगे, जब प्रशासन को स्थानीय लोगों से उन युवकों की फंसे होने की खबर मिली तब यहां फंसे हुए युवकों को बचाने के लिए तैराकों की मदद ली और सेना का इलाहाबाद से हेलीकॉप्टर भी बुलाया गया। लेकिन एक तरफ बिजली उत्पादन संयंत्र होने व दूसरी तरफ पहाड़ की ऊंचाई के बीच हेलीकाप्टर उतर न सका। ऐसे में नाव की भी मदद लेने की कोशिश की गई, लेकिन नदी की धाराओं ने नाव का रुख ही बदल दिया कई बार नाव भी पलटने से बाल-बाल बची। इस बिकट स्थिति में अदम साहस का परिचय देते हुए युवकों ने छलांग लगा दी। आखिरकार पुन: हेलीकाप्टर युवकों की मदद करने के लिए मौके पर पहुंचा जहां तीन लोगों को पानी से निकालने में कामयाब रहा। जबकि चार लोग खुद ही तैयारकर नदी से बाहर निकल गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, कि पानी में फंसे 7 लोगों में से राजकुमार सोंधिया ने गुरूवार की दोपहर तकरीबन ढ़ाई बजे नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने उसे बीच मझधार से नाव की सहायता से बचा लिया। इनका कहना है युवकों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किये गये। हेलीकाप्टर की मदद से 3 युवकों को निकाल लिया गया है, जबकि 4 युवक खुद ही तैरकर नदी पार कर गए हैं। माला त्रिपाठी, एसडीएम, त्योंथर

Be the first to comment on "युवकों ने मौत का मंजर देख नदी में लगाई छलांग"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!