जबलपुर. अपनी मनोहारी मुस्कान, मिलनसारिता और ईमानदारी के लिए लोकप्रिय सुपरकॉप के रूप में मशहूर युवा एसआई अनुराग पंचेश्वर की शुक्रवार को मौत हो गई. अनुराग की असमय मौत से उनके करीबियों के साथ पूरा पुलिस मुहकमा स्तब्ध रह गया. जबलपुर अस्पताल में एसआई अनुराग ने अंतिम सांसे ली. अनुराग को पहले मलेरिया बताया गया इसके बाद जांच होने पर पता चला कि डेंगू है. डॉक्टरों के प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका है. अनुराग को एक बहुत ही काबिल पुलिस ऑफिसर माना जाता था. वह विभाग की शारीरिक गतिविधियों में काफी भाग लिया करते थे. उनके पिता का नाम दिलीप पंचेश्वर हैं और वह भी पुलिस विभाग में एसआई के पद पर कार्यरत हैं. पुलिस विभाग में इस खबर के बाद से काफी निराशा है. अनुराग की अभी एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी.
युवा एसआई अनुराग पंचेश्वर की डेंगू से मौत

Be the first to comment on "युवा एसआई अनुराग पंचेश्वर की डेंगू से मौत"