यूपी: शादी में जयमाला से पहले दुल्हन पर फेंका तेजाब

बरेली कैंट के युगवीणा बारातघर में शुक्रवार रात शादी समारोह में जयमाल से ऐन पहले दुल्हन के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया गया। वह सज-धजकर स्टेज पर जाने को तैयार थी कि इसी बीच एक युवती तेजाब फेंककर भाग निकली। दुल्हन को आननफानन पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे एसआरएमएस रेफर कर दिया गया।

कैंट के सिनेट्री लाइन के सूबेदार मूलत: अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। उनकी बेटी की शादी चनेहटा में रहने वाले फौजी से होनी थी। शुक्रवार को युगवीणा बारातघर में दूल्हे वाले आ गए थे और दुल्हन पक्ष के लोग आवाभगत में जुटे थे। दुल्हन बारातघर के एक कमरे में बैठी थी और जयमाल की तैयारी हो गई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसी बीच एक युवती दुल्हन के कमरे में गई।

 

उसने दुल्हन को पुकारा। जैसे ही दुल्हन उसके पास पहुंची, युवती ने हाथ में छिपाया बोतल में भरा तेजाब उसके चेहरे पर फेंक दिया और दरवाजा बाहर से बंदकर भाग निकली।

तेजाब से झुलसी दुल्हन चीखने-चिल्लाने लगी लेकिन कोई आवाज नहीं सुन सका। उसने किसी तरह मोबाइल पर फोनकर अपने रिश्तेदार को बताया। घटना का पता चलते ही घरवाले जुट गए। दुल्हन की आंख तेजाब से जल गई थी। तत्काल उसे चौकी चौराहे के पास निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां आंख की हालत नाजुक देखकर डाक्टरों ने आपरेशन के लिए उसे एसआरएमएस रेफर कर दिया। घटना के बारे में अभी घरवाले कुछ बोलने को तैयार नहीं है। इंस्पेक्टर कैंट मामले की जांच में जुटे हैं।

Be the first to comment on "यूपी: शादी में जयमाला से पहले दुल्हन पर फेंका तेजाब"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!