राकेश वर्मा को मिला राष्ट्रीय गौरव संम्मान

सीहोर। सीहोर के नेहरू युवा केंद्र एवं एनएसएस मे सक्रिय रहे स्वयं सेवक एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता राकेश वर्मा को विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए नेशनल यूथ अवार्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वरा नई दिल्ली के आंध्रा भवन मे आयोजित सम्मान समारोह मे केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्य मंत्री रामदास अठावले ने ट्रॉफी एवं प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप मे फिल्म अभिनेता एवं निर्माता तथा सेंसर बोर्ड के सदस्य श्री राजीव मेनन तथा फेमिना मिस इंडिया 2017शैफाली सूद भी उपस्थित थीं,राकेश ने विभिन्न विषयों पर नुक्कड़ नाटक, रैलियां शिविर आदि के माध्यम से स्वछता अभियान, प्लस पोलियो, मतदाता जागरूकता,जल सम्वर्धन, एड्स जागरूकता,वृक्षा रोपण, युवा मंडल गठन रक्तदान आदि कार्य किये जिनके लिए पूर्व मे इन्हें राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2009-10, रज्य स्तर एन एस एस पुरुस्कार 2007-08एवम् जिला युवा पुरुस्कार 2007-08 मिल चुका है साथ ही इंडिया चाइना यूथ एक्सचेंग प्रोग्राम 2011 में चीन मे भी भागीदारी की गयी। उनकी इस उपलब्धि पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक श्री राजेश मिश्रा लेखापाल श्री नीरज तिवारी मानसिंह सेन अखलेश विश्वकर्मा एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर एस नरवरिया  श्री राजेश बकोरीया डॉ देवेन्द्र बरबदे डॉ रीन धुर्वे कार्यक्रम समन्वयक श्री ए के सक्सेना ओपन यूनिट कार्यक्रम अधिकारी श्री राहुल सिंह परिहार श्री एच आर प्रभाकर मधु परमार उषा चौहान दिलेर खान रेणु धाड़ी सहित सभी मित्रों एवम् गुरुजनों ने

Be the first to comment on "राकेश वर्मा को मिला राष्ट्रीय गौरव संम्मान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!