सीहोर बॉक्सिंग संघ सचिव ने बताया कि पूर्व में मध्यप्रदेश बॉक्सिंग संघ द्वारा नेशनल सिलेक्शन ट्रायल देवास जिले में कि थी। बॉक्सिंग दल का चयन कि जो कि चेन्नई मे आयोजित 27 अक्टूबर से 1 नवम्बर 2017 तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए स्टेट बॉक्सिंग संघ द्वारा म.प्र. कोच बनाकर सीहोर जिले के बॉक्सिंग सचिव राजेन्द्र सेन को उपाधी प्रदान की व वहंी पर इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा स्टार कोच की परीक्षा देंगे। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी आनन्द स्वामी, दीपक गौड़, मीडिया प्रभारी पुरूषोत्तम मीणा आदि लोगो ने बधाई दी।
राजेन्द्र सेन करेंगे मध्यप्रदेश का नेतृत्व

Be the first to comment on "राजेन्द्र सेन करेंगे मध्यप्रदेश का नेतृत्व"