राज्य के 6 नगर निगम क्षेत्र में राशन दुकान से मिलेगी तुअर दाल

भोपाल :  बाजार में तुअर दाल की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिये भारत शासन से तुअर दाल का प्रथम चरण में प्राप्त आवंटन राज्य के 6 नगर निगम में पहुँचाया जा रहा है। शासकीय उचित मूल्य दुकान के माध्यम से तुअर दाल का वितरण किया जायेगा। उचित मूल्य दुकानदार द्वारा पात्रता पर्ची में दर्ज समग्र परिवार आई.डी. के रिकार्ड का पीओएस मशीन से मिलान के बाद एक परिवार को 500 ग्राम का पैकेट 50 रुपये में दिया जायेगा। प्राप्त तुअर दाल एफएक्यू गुणवत्ता की है।

rahsan

खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा बताया गया है कि अगले चरण में यह व्यवस्था प्रदेश के अन्य जिलों में लागू की जायेगी। भारत सरकार द्वारा राज्य को प्रथम चरण में 1675 मीट्रिक टन तुअर का आवंटन जारी किया गया है। इसमें से प्रथम चरण में 366 मीट्रिक टन तुअर के उठाव और मिलिंग के बाद उपभोक्ताओं के लिये दाल उपलब्ध करवायी जा रही है।

प्रथम चरण में जिन नगरों में यह दाल दी जायेगी, उनमें भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, सागर और रीवा शामिल हैं। इन नगरों के उचित मूल्य दुकानदारों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

Be the first to comment on "राज्य के 6 नगर निगम क्षेत्र में राशन दुकान से मिलेगी तुअर दाल"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!