राज्य सरकार गाँव, गरीब और किसानों के विकास के लिए संकल्पित

मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया में नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए 

भोपाल :जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के ग्राम जिगना में रविवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में 151 रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए। डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उज्जवला योजना में गरीब परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि नि:शुल्क गैस कनेक्शन मिल जाने से माताओं और बहनों को धुएँ से मुक्ति मिलेगी। राज्य सरकार गाँव, गरीब और किसानों के विकास के लिए कृत-संकल्पित है। सरकार की गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ हैं।

नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त करने के बाद श्रीमती छोटी अहिरवार ने कहा कि गैस सिलेण्डर प्राप्त करना हमारे सपने के पूरे होने जैसा है। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि औरों की तरह रसोई गैस से खाना बनाएंगे और धुएँ से मुक्ति मिलेगी। श्रीमती सुमन वंशकार ने नि:शुल्क गैस सिलेण्डर प्राप्त करने के बाद कहा कि अब हमें ईंधन और कंडे के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। उन्होंने योजना की तारीफ की। योजना में बडौनी में अभी तक 550 कनेक्शन वितरित हो चुके हैं।

Be the first to comment on "राज्य सरकार गाँव, गरीब और किसानों के विकास के लिए संकल्पित"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!