संभल. शहर के कल्किधाम में चल रहे कल्कि महोत्सव में देर रात पहुंची राधे मां पत्रकारों को जवाब देते देते अचानक बिगड़ गयीं और प्रेस वार्ता बन्द कर दी गयी. पत्रकारों के सवालों से राधे मां इतने गुस्से में आ गई के उन्होंने पत्रकारों को जमकर खरीखोटी कह डाली. विवादों के कारण हमेशा शांत रहकर मीडिया के सवालों से बचने वाली राधे मां देर रात संभल में चल रहे श्री कल्कि महोत्सव् पहुंचीं. कार्यक्रम में पहुंचकर राधे कुछ देर मंच पर बैठने के बाद आराम करने चली गईं और फिर पत्रकारों से बात की जिसमें वो अपना महिमामंडन गाती रहीं. पत्रकार सवाल कर रहे थे की राधे मां ने पहले एक पत्रकार से उसकी पढ़ाई पूछी और फिर अंग्रेजी बोलते हुए पत्रकारों से ही सवाल करने शुरू कर दिए. अपने ऊपर लगने वाले आरोपों के सवाल पर राधे मां ये कहते हुए लड़ाई पर उतर आयीं की तुम क्या दूध के धुले हो ओर जोर जोर से उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया. राधे मां इतना गुस्से में आ गई के पत्रकार वार्ता बंद हो गयी और सभी कैमरे भी बन्द करा दिए गए. उसके बाद राधे मां ने अपने भक्तों के बीच रोना शुरू कर दिया और अंदर चली गईं. इससे पहले कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम ने राधे मां का स्वागत किया और उन्हें मंच तक लेकर गये.
राधे मां ने पत्रकारों से कहा- मेरे पीछे क्यों पड़े हो

Be the first to comment on "राधे मां ने पत्रकारों से कहा- मेरे पीछे क्यों पड़े हो"