राशन दुकानों से अब सभी को मिलेगी 2 रुपए किलो प्याज

भोपाल। पूर्व से निर्धारित नहीं होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक के तत्काल बाद कृषि कैबिनेट की बैठक आनन-फानन में बुलाई। इस बैठक में तय किया गया कि उचित मूल्य की दुकानों से बीपीएल धारी ही नहीं, बल्कि एपीएल कार्ड धारकों सहित सामान्य वर्ग को भी 2 रुपए किलो प्याज बेची जाएगी। एक राशन कार्ड पर अधिकतम 50 किलो प्याज दिए जाने तथा प्याज खरीदी में गड़बड़ी और दुरुपयोग पाए जाने पर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने का निर्णय लिया गया। कृषि कैबिनेट के बाद कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि प्रत्येक परिवार को प्याज का एक-एक कट्टा दिया जाएगा। किसी कट्टे में 30 तो किसी में 40 किलो प्याज होगी। उन्होंने बताया कि सरकार 8 रुपए किलो प्याज खरीद रही है और परिवहन के रूप में खर्च होने वाली 2 रुपए की राशि में एक किलो प्याज बेची जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में प्याज खरीदी का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। अभी तक किसानों से 2 लाख 75 हजार मीट्रिक टन प्याज खरीदा जा चुका है।

प्याज खरीदी 30 जून तक होगी। इसी तरह समर्थन मूल्य पर अरहर 49 केन्द्रों के माध्यम से 31 हजार 700 क्विंटल, मूंग 62 केन्द्रों पर 48 हजार 747 क्विंटल, उड़द 38 केन्द्रों पर 13 हजार 669 क्विंटल एवं 20 केन्द्रों के माध्यम से 915 क्विंटल मसूर की खरीदी की जा चुकी है।

Be the first to comment on "राशन दुकानों से अब सभी को मिलेगी 2 रुपए किलो प्याज"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!