नई दिल्ली ।भारत 2018 में राष्ट्रमंडल जूडो चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। भारत पहली बार इस चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है और यह चैंपियनशिप जयपुर में आयोजित की जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ में हुई राष्ट्रमंडल जूडो कांग्रेस की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। भारतीय जूडो महासंघ (जेएफआई) के महासचिव मनमोहन जायसवाल ने चैंपियनशिप के लिए मेजबानी के मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, चैंपियनशिप की मेजबानी मिलना हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है। राष्ट्रमंडल जूडो चैंपियनशिप राष्ट्रमंडल जूडो संघ का हर दो वर्षों के अंतराल पर कराया जाने वाला एक बड़ा टूर्नामेंट है जिसमें कैडेट््स, जूनियर, सीनियर, मास्टर्स वर्गों में प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं। राष्ट्रमंडल जूडो चैंपियनशिप के अलावा इसी वर्ष केरल राज्य में छह से 12 सितंबर के बीच 10 वीं एशियाई कैडेट जूडो चैंपियनशिप और 17 वीं एशियाई जूनियर्स जूडो चैंपियनशिप का आयोजन भी होगा। इस बारे में मनमोहन जायसवाल ने कहा, यह एशियाई जूडो संघ (जेयूए) का आधिकारिक टूर्नामेंट होने के साथ साथ कैडेट और जूनियर खिलाड़ियों के लिए विश्व रैंकिंग निर्धारित करने वाला टूर्नामेंट भी है।देश में पहली बार इस चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है और यह हमारे लिए बेहद खुशी की बात है। चैंपियनशिप का आयोजन राजस्थान के जयपुर में होगा। हालांकि इसके लिए अभी तिथि का निर्णय नहीं लिया गया है।
राष्ट्रमंडल जूडो चैंपियनशिप जयपुर में होगी

Be the first to comment on "राष्ट्रमंडल जूडो चैंपियनशिप जयपुर में होगी"