एलआईसी कर्मचारी यूनियन एआईआईईए ने मनाया 66वाँ स्थापना दिवस
सीहोर । स्थनीय एल आई सी कार्यालय में कर्मचारी यूनियन एआईआईईए के 66वें स्थापना दिवस पर भारी संख्या में कर्मचारी आधिकारी एकत्रित हुए । यूनियन के अध्यक्ष साथी मंगेश मोहर्रिर ने गगनभेदी नारेबाजी के बीच झंडारोहण किया । यूनियन के अध्यक्ष ने सभी उपस्थित साथियों को रवरत्न एलआईसी की हर हाल में रक्षा करने, कर्मचारियों के हितों व उदारीकरण की नीतियों के चलते मजदूर-कर्मचारियों-किसानों की बरबादी के खिलाफ एकजुट संघर्ष का संकल्प लिया ।

इस अवसर पर यूनियन के संयुक्त व इकाई सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन ने एलआईसी के राष्ट्रीयकरण के संघर्ष में जीत हासिल की और अब इसे सरकार निजी हाथों में सौंपना चाहती है । जबकि देश को हर संकट से बचाने में एल आई सी ने सर्वाधिक योगदान दिया है । दो सितम्बर को देश के तमाम मजदूर कर्मचारी संगठनों ने देशघाती नीतियों के खिलाफ महाविशाल हड़ताल का शंखनाद किया है ।

इस हड़ताल में बीमा कर्मचारी बढ़चढक़र हिस्सेदारी करेंगे । एवं व्यापक एकता के माध्यम से देशघाती नीतियों का मुकाबला किया जायेगा । समारोह में हिस्सेदारी करने वालोंं में प्रमुख रूप से साथी राकेश राठौर, संतोष भावसार, भवानी प्रसाद यादव, सिल्वेरियुस खेस्स, श्री केके चौरसिया, श्रीमती शीतल पॉल, अर्चना जैन, श्रीकांती रावत, बिन्दु मेडम, श्रीमती विनीता गुप्ता, श्रीमती निर्मला नाथानी, श्रीमती हेमलता वशिष्ठ, श्रीमती रोशनी देशमुख, श्रीमती शांति बेक, प्रेम बेक, भवानी प्रसाद यादव, रविकांत कुमरे, विक्रान्त अनवेकर, प्रेम सिंह मीणा, ब्रजलाल पटेल, रघुनाथ कसारे, राजकुमार बाथम, राजकुमार रायकवार, सुरेन्द्र सिंह यादव, आशोक कुमार जायसवाल, राजेश परते, राजेन्द्र सिंग्रवाल, कुशल भारती, बालमुकुन्द मिश्रा, बहादुर सिंह पौडवाल, लक्ष्मीनारायण, राजेश राठौर प्रमुख रूप से शामिल थे ।

Be the first to comment on "राष्ट्रीयकृत नवरत्न एल आई सी की हर हाल में रक्षा करेंगे"