राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 5 नवम्बर को

भोपाल :राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 2017-18 का आयोजन 5 नवम्बर को किया जा रहा है। इसके लिये कक्षा 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी पात्र होंगे। इस परीक्षा के आधार पर एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा द्वितीय स्तर की परीक्षा में पात्रता निर्धारित होगी। जिसमें उत्तीण विद्यार्थियों को एनसीईआरटी द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। यह परीक्षा हिन्दी एवं इंग्लिश माध्यमों में आयोजित होगी। जिसमें मानसिक एवं भाषा बोध सहित शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।

इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये ऑनलाईन आवेदन 15 सितंबर तक एमपी ऑन लाईन के माध्यम से भरे जा सकते हैं। भरे गये ऑनलाईन आवेदन की हार्डकॉपी पूर्ण रुप से भरकर संस्था के प्राचार्य अथवा संकुल प्राचार्य से सत्यापित कराकर एमपी ऑनलाईन के अधिकृत कियोस्क से ऑनलाईन एन्ट्री करानी होगी। इसके बाद 2 प्रतियों में प्राप्त रसीद में से एक स्वयं एवं एक प्रति आवेदन पत्र सहित संकुल प्राचार्य के कार्यालय में जमा करानी होगी। आवेदक को जाति एवं निःशक्तता प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदक को सामान्य श्रेणी का स्वीकार किया जायेगा।

Be the first to comment on "राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा 5 नवम्बर को"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!