राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रतियोगिताएॅ आयोजित कर मनाया

 

सीहोर। स्थानीय आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय सीहोर में 12 जनवरी को प्रभारी अधिष्ठाता डॉ.डी.आर.सक्सेना के संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डी.के .रैदास के मार्ग दर्शन में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ अधिष्ठाता एवं अतिथियों द्वारा युवाओं के प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानन्द जी के फोटो चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं रेड रिविन क्लब के छात्रों द्वारा आयोजित एड्स एवं उसके नियंत्रण एवं रक्त दान के महत्व पर चित्रकलां, स्लोगन एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया गया। चित्रकलां प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्रा स्वातिसिंह, द्वितीय स्थाल छात्र संजू कु मार एवं तृतीय स्थान राजमोहन पंथी ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्रा माहिमा श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान छात्रा हिमांशी कुशवाह  एवं तृतीय स्थान नीरज राठौर ने प्राप्त किया भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्रा माहिमा श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान अनिल बारेला एवं तृतीय स्थान छात्रा जया मिश्रा ने प्राप्त किया। अधिष्ठाता द्वारा अपने उदबोदन में छात्रों को अव्हान किया कि आज के युवाओं में ऊर्जा कि कमी नही है। वे सर्वगुण सम्पन्न होते है। उन्होने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शाे पर चलने को कहा युवा छात्रों को कहा कि उठो,जागो और अपने लक्ष्य की प्राप्ती के लिये हमेशा तत्पर रहो ।

कार्यक्रम में छात्र घनश्याम बामनिया का विशेष योगदान रहा। छात्र राहुल पहाड़े द्वारा मंच संचालन एवं अभार प्रदर्शन इंदिरा गंाधी पुरूस्कार प्राप्तकर्ता दीपेश कुमार अहिरवार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रोफेसर डॅा. रोहन सिंह, डॉ. के.एन.पाठक, डॉ.पी.के. मालवीय, डॉ.आर.सी.जैन,डॉ.आर.पी.सिंह,डॉ.आर.के.जायसवाल एवं इंजी.एम.एल.जादव, व छात्र अनुभव खंडेलवाल, अभिनव नेमा, आयुष जायसवाल, जीवन राठौर, बब्लू वास्केल, मनीष धनगर चंद्रपाल राजपूत, सोनू राजपूत, करिश्मा लोधी, पूजा यादव, रिंकी राय, अल्का धारवंत, किरण चौहान आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment on "राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रतियोगिताएॅ आयोजित कर मनाया"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!