राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता के तीसरे दिन वुशू, लागौरी और हॉकी प्रतियोगिता

भोपाल : भोपाल में चल रही 62वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन 29 राज्य के विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिताएँ हुईं। वुशू प्रतियोगिता बालिका 19 वर्ष में 40 किलो वर्ग में तेलंगाना की परिणीता और झारखण्ड की अनुराधा गुप्ता विजेता रहीं। इसी तरह 44 किलो वर्ग में दिल्ली की नेहा और पंजाब की प्रभुजोत कौर विजेता रहीं।

इसी तरह 48 किलो वर्ग में मध्यप्रदेश की नम्रता और विद्या भारती की कोमल, 56 किलो वर्ग में गुजरात की उपासना और 60 किलो वर्ग में दिल्ली की मोनिका विजेता रही। बालिका 17 वर्ष 52 किलो वर्ग में पंजाब की प्राची रानी, गुजरात की नेहा वारसी एवं बिहार की यामिनी सिंह, 40 किलो वर्ग में मध्यप्रदेश के आशीष और 48 किलो वर्ग में पंजाब की कुश्प्रीत सिंह विजेता रहे।

hopkeyy

लागौरी प्रतियोगिता

लागौरी प्रतियोगिता में हुए राउण्ड मैच में बालिका वर्ग में गुजरात, दिल्ली, गोवा, बालक वर्ग में तेलंगाना, विद्या भारती, दिल्ली, गोवा, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की टीम विजयी रही। पूल-ए में महाराष्ट्र प्रथम, गोवा द्वितीय तथा पूल-बी में तेलंगाना प्रथम एवं विद्या भारती द्वितीय स्थान पर रहे। पूल-ए का सेमी-फायनल मैच महाराष्ट्र और विद्या भारती के बीच तथा दूसरा सेमी-फायनल तेलंगाना और गोवा के बीच होगा।

हॉकी प्रतियोगिता

हॉकी प्रतियोगिता में मेजर ध्यानचंद अकादमी खेल मैदान में हुए मैच में पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, केरल, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु की टीम विजेता रही। ऐशबाग स्टेडियम में खेले गये मैच में उत्तरप्रदेश, बिहार, उड़ीसा, दिल्ली एवं हरियाणा की टीम विजयी रही।

Be the first to comment on "राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता के तीसरे दिन वुशू, लागौरी और हॉकी प्रतियोगिता"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!