राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने जिला चिकत्सालय में पिलाई पल्स पोलियो की दवा

सीहोर : स्थानीय आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय सीहोर के राष्ट्रीय सेवा योजनाइकाई के छात्र- छात्राओं  द्वारा 28  जनवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डी के रैदास के मार्गदर्शन में स्वास्थ विभाग  व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं  के सहयोग से पल्स पोलियो  अभियान के प्रथम चरण 0 -5 वर्ष तक के नन्हे मुन्ने बच्चो को जिला अस्पताल क़स्बा क्षेत्र , नदी चौराहा , बढ़िया खेड़ी व गोद ग्राम बस्ती दशहराबाद स्थित बूथों पर जाकर पुरे दिन भर बच्चो को पोलियो की दवा  पिलाने में सहयोग किया 

व घर घर जाकर माता  बहनो को अपने अपने बच्चो को पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए आव्हान किया तथा पोलियो जैसे घातक बीमारी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही बच्चो  को कुपोषण से होने वाली बीमारी के बारे में बताया गया जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना दलनायक छात्र  घनश्याम बामनिया, अनुभव खंडेलवाल, अभिनव नेमा, जीवन राठौर, जयेश रमन,  बबलू वास्केल,संदीप राजपूत, निधि पालीवाल, अनामिका शर्मा, किरण चौहान, करिश्मा लोधी, सोम्या राय, पूजा यादव, रिंकी राय आदि ने पूर्ण सहयोग दिया I   
                                                            

Be the first to comment on "राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने जिला चिकत्सालय में पिलाई पल्स पोलियो की दवा"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!