रिसीवर उठाते ही करंट बन गया मौत का सबब

बैंगलोर। बैंगलोर में लैंडलाइन फोन 20 साल के मंजूनाथ की मौत का सबब बन गया। दोडलकसंद्रा इलाके में रहने वाला मंजूनाथ सुबह करीब साढ़े सात बजे कॉलेज जाने के लिए तैयार हो रहा था कि इसी दौरान टेलीफोन की घंटी बजी। मंजूनाथ ने जैसे ही रिसीवर उठाया तो उसे बिजली का जोरदार झटका लगा और वो छटपटाकर जमीन पर गिर गया। मंजूनाथ की हालत देख घरवाले तुरंत उसे अस्पताल ले गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मंजूनाथ की मौत बिजली का करंट लगने से हुई, वो भी हाईटेंशन वायर में पास होने वाले हाई वोल्टेज करंट से। ऐसे में ये सवाल उठता है कि रिसीवर में बिजली का करंट आया कहां से। किसकी लापरवाही की वजह से इस घर के इकलौते बेटे की जान चली गई। जब बीएसएनएल के अधिकारियों से इसका जवाब पूछा गया तो उन्होंने इस बात का ठीकरा मंजूनाथ के घर के बगल में बन रही एक इमारत को बनाने वालों पर फोड़ दिया।

रिसीवर उठाते ही करंट बन गया मौत का सबब

Be the first to comment on "रिसीवर उठाते ही करंट बन गया मौत का सबब"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!