मास्को। रूसी अधिकारियों ने गुरुवार को रूस के सुदूर पूर्व में नवनिर्मित वोस्तोचनी कॉस्मोड्रोम (अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण स्थल) से तीन उपग्रहों को ले जा रहे सोयुज-2.1ए रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। यह प्रक्षेपण बुधवार को स्वचालित नियंत्रण प्रणाली की खराबी के कारण स्थगित हो गया था। रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन इस पल के गवाह बने और उन्होंने देश की अंतरिक्ष एजेंसी रोसकॉस्मोस को सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई दी। पुतिन ने कहा, ”यह गौरव की बात है। फिलहाल अभी बहुत काम बाकी है, लेकिन रूसी अंतरिक्ष उद्योग के विकास के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण और गंभीर कदम था।” यह प्रक्षेपण स्थानीय समयनुसार सुबह 5.01 बजे हुआ। सोयुज-2.1ए तीन उपग्रहों लोमोनोसोव, एस्ट-2डी और सैमसैट-218 के साथ प्रक्षेपित हुआ है। रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन और रोसकॉस्मोस के महानिदेशक आइगर कोमारोव भी इस मौके पर मौजूद रहे।
रूस ने किया सोयुज-21.ए रॉकेट का सफल प्रक्षेपण

Be the first to comment on "रूस ने किया सोयुज-21.ए रॉकेट का सफल प्रक्षेपण"