‘रेनकोट’ वाले बयान पर PM मोदी के खिलाफ नारेबाजी

नई दिल्ली. राज्यसभा में गुरुवार को पीएम मोदी के ‘रेनकोट में नहाने वाले’ बयान को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. दरअसल पीएम मोदी ने बुधवार को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उनके कार्यकाल में इतने घोटाले समाने आए लेकिन मनमोहन सिंह पर दाग नहीं लगा. इस बयान को लेकर कांग्रेस पीएम मोदी से माफी की मांग कर रही है. इसी हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को दोपहर तक के लिए स्थगित करना पड़ा.
पीएम मोदी ने कहा था कि बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना मनमोहन सिंह से सीखें.
पीएम मोदी ने कहा कि 30-35 सालों से आर्थिक फैसलों में मनमोहन सिंह की भूमिका रही. इतने घोटाले सामने आए लेकिन मनमोहन सिंह पर दाग नहीं लगा. बुधवार को भी मनमोहन पर पीएम मोदी की टिप्पणी के बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ और कांग्रेस के सांसदों ने सदन से वॉक आउट किया.
पीएम ने गोडबोले की किताब का जिक्र करते हुए कहा कि उस किताब में लिखा है कि इंदिरा जी के समय एक अफसर ने कहा था कि वह नोटबंदी के खिलाफ थीं, क्‍योंकि उनका कहना था कि उन्‍हें चुनाव भी लड़ना होता है. जब वांचू कमेटी ने रिपोर्ट दिया था तब काला धन और नकद तक ही समस्‍याएं सीमित थीं. लेकिन बाद में आतंकवाद, नक्‍सलवाद, ड्रग्‍स के कारोबार समेत कई क्षेत्रों में समस्‍या फैल गई थी.

Be the first to comment on "‘रेनकोट’ वाले बयान पर PM मोदी के खिलाफ नारेबाजी"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!