लगातार उपचुनावों में हो रही कांग्रेस की जीत 2018-19 में सत्‍ता परिवर्तन के संकेत है : राहुल यादव

सीहोर : मध्‍यप्रदेश के रतलाम व पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव हो या मध्‍यप्रदेश में अटेर के बाद चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव इन सभी उपचुनावों में कांग्रेस को लगातार मिल रही जीत कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में जोश पैदा कर रही है।

        रविवार को मध्‍यप्रदेश के चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के नीलांशु चतुर्वेदी को 14333 वोटो से मिली जीत की खुशी का जश्‍न कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री राहुल यादव के नेत़ृत्‍व में स्‍थानीय लीसा टाकिज चौराहे पर आतिशबाजी व मिठाई वितरण कर कांग्रेस पार्टी जिन्‍दाबाद, राहुल गांधी जिन्‍दाबाद, अभी तो ये अंगड़ाई है, 2018-19 में पूरे मध्‍यप्रदेश व देश की बारी है। आदि गगन भेदी नारे लगाकर जीत की बधाई देकर जीत का जश्‍न मनाया ।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री राहुल यादव ने कहा कि मध्‍यप्रदेश के रतलाम व पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव हो या मध्‍यप्रदेश में अटेर के बाद चित्रकूट विधानसभा उप चुनाव में हमारे नेता श्री राहुल गांधी के मार्गदर्शन व प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष श्री अरूण यादव के नेतृत्‍व में कांग्रेस प्रत्‍श्याशियों को लगातार मिल रही जीत नेताओं व कार्यकर्ताओं में नित नया जोश पैदा कर रही है। उन्‍होंने कहा कि  देश व प्रदेश  की जनता अमन व शांति पसंद होकर बेरोजगारी, मेहंगाई, जुल्‍म–ज्यादतियों से छुटकारा चाहती है जिसे वह सिर्फ कांग्रेस में ही देख रही है।

श्री यादव ने कहा कि इन उपचुनाव के बाद हम 2018 व 2019 में विधानसभा व लोकसभा चुनावों में भी हमारे नेता श्री राहुल गांधी व प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष श्री अरूण यादव के मार्गदर्शन व नेत़ृत्‍व में जीत हांसिल कर प्रदेश व देश में कांग्रेस की सरकार बनायेंगे ।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री राहुल यादव, जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राजेन्‍द्र वर्मा, ब्‍लाक कांग्रेस उपाध्‍यक्ष सुनील दुबे, अजा जिलाध्‍यक्ष सीताराम भारती, के.के. गुप्‍ता, कांग्रेस नेता सईदलाला मंसूरी, तुलसी राठौर, युनुस खान, लोकेन्‍द्र वर्मा, सोनु विश्‍वकर्मा, सन्‍नी यादव, मुकेश यादव आदि कांग्रेसजन प्रमुख रूप से शामिल थे ।

Be the first to comment on "लगातार उपचुनावों में हो रही कांग्रेस की जीत 2018-19 में सत्‍ता परिवर्तन के संकेत है : राहुल यादव"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!