‘ला ला लैंड’ को सर्वाधिक ऑस्कर नामांकन

म्युज़िकल फ़िल्म ‘ला ला लैंड’ को ऑस्कर पुरस्कारों के लिए 14 श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है.
इस तरह इस फिल्म ने किसी एक फिल्म को अब तक मिले सर्वाधिक 14 नॉमिनेशन की बराबरी कर ली है.
‘ला ला लैंड’ को बेस्ट फ़िल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में नामांकित किया गया है.
रायन गॉस्लिंग आधुनिक म्युज़िकल रोमांस फ़िल्म ‘ला ला लैंड’ के हीरो और एमा स्टोन हीरोइन हैं.
इस साल का ऑस्कर इस मायने में भी ख़ास है कि अभिनय की श्रेणी में दिए जानेवाले 20 पुरस्कारों में से सात पुरस्कार के लिए नस्लीय अल्पसंख्यक पृष्ठभूमि के कलाकार नामांकित किए गए हैं.
इनमें डेंज़ेल वॉशिंगटन को उनकी फ़िल्म ‘फ़ेंसेज़’ के लिए बेस्ट एक्टर का नामांकन मिला है वहीं रूथ नेग्गा को फ़िल्म ‘लविंग’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में नामांकित किया गया है.
पिछले दो साल से अभिनय के लिए मिलनेवाले जानेवाले ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकित सभी कलाकार श्वेत थे.
ब्रितानी अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप को बीसवीं बार ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया है. ये नामांकन उन्हें फ़िल्म ‘फ़्लोरेंस फॉस्टर जेनकिंस’ में सुनने में कमज़ोर ओपेरा सिंगर के रोल के लिए मिला है.
साइंस फ़िल्म ‘अराइवल’ और फ़िल्म ‘मूनलाइट’ को आठ नामांकन मिले हैं.
भारतीय-ब्रितानी कलाकार देव पटेल को भी फ़िल्म ‘लायन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में नामांकन मिला है.
फ़िल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के स्टार अभिनेता देव पटेल ने बीबीसी को बताया कि अपना पहला ऑस्कर नॉमिनेशन पाकर वे बेहद खुश हैं.
फ़िल्म लायन को भी छह श्रेणियों में नामांकन मिला है.
वहीं फ़िल्म ‘हैकशॉ रिज’ और ‘मैनचेस्टर बाय द सी’ को भी छह-छह नामांकन मिले हैं.

Be the first to comment on "‘ला ला लैंड’ को सर्वाधिक ऑस्कर नामांकन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!