लिफ्ट की केबल जलने से भोपाल स्टेशन पर खलबली

भोपाल। भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार लिफ्ट के लिए लगी केबल जलने से सुबह कुछ देर के लिए दहशत फैल गई। केबल जलती रही और प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री घबरा गए। गनीमत रही कि इस दौरान प्लेटफार्म पर ट्रेन नहीं थी। वरना बड़ा हादसा हो जाता। जानकारी के मुताबिक प्लेटफॉर्म पर लगी लिफ्ट की केबल प्लेटफॉर्म की सपोर्टिंग वॉल से चिपकाकर लगाई गई है। जगह-जगह से कटी फटी इस केबल में सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे आग लग गई। आग लगते ही केबल जगह-जगह से जलने लगी और पूरे प्लेटफार्म पर धुआं फैल गया। यात्री कुछ समझ पाते इससे पहले ही वहां भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही ठेकेदार के कर्मचारियों ने बिजली की सप्लाई बंद की। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

गनीमत रही इस दौरान प्लेटफॉर्म पर कोई ट्रेन नहीं थी। इस मामले में ठेकेदार की लापरवाही भी उजागर हो गई। रेल अफसर ठेकेदार पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

Be the first to comment on "लिफ्ट की केबल जलने से भोपाल स्टेशन पर खलबली"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!