भोपाल। कोहेफिजा से लालघाटी की ओर जा रही लो फ्लोर बस ने एक युवक को चपेट में ले लिया और डिवाइडर तोड़कर दूसरी सड़क पर जा घुसी। कोहेफिजा निवासी कमाल फरहान के मुताबिक, हादसा गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे माय कार शोरूम के सामने हुआ। एसआर-5 रूट की बस क्रमांक एमपी 04 पीए 1029 कोहेफिजा की ओर से लालघाटी की तरफ बीआरटी कॉरीडोर से जा रही थी। तभी एक एक युवक सड़क पार करने लगा, जिसे बस ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।
लो-फ्लोर बस की टक्कर से एक युवक गंभीर घायल

Be the first to comment on "लो-फ्लोर बस की टक्कर से एक युवक गंभीर घायल"