विश्व आदिवासी दिवस पर निकला भव्य चल समारोह

सभी समाज जनो एंव संगठनो के किया स्वागत

सीहोर। विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर शहर एंव ग्रामीण क्षेत्र से सेकड़ो की संख्या में शहर के प्रमुख मार्गो से भव्य चल समारोह निकाला गया। जिसका सभी समाज जनो व सामाजिक संगठनो ने चल समारेाह का स्वागत किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष कुवंर सुमित नर्रे, मुख्य अतिथि मकड़ाई रियासत के युवराज राहुल शाह, विशिष्ठ अतिथि निर्मला बारेला, डॉ. एच एस मण्डलोई, कमल कीर, विजेन्द्र उईके, सुनिल रावत, धर्मेन्द्र भिलाला, सदस्य जिला पंचायत कैलाश बारेला, जनपद सदस्य माधवसिंह, सरपंच जैनाराम, सरपंच राजेश, सचिव सुखलाल डुडवे, भाव सिंह, हेमराज,  वनरक्षक रामदास, ओमकार, विपिन, सौरभ कुमार, अतुल, विवेक, मांसूख, हिमांशु, अजय कांगलिया, अंकित, प्राचार्य शिव लाल खर्ते, प्राचार्य ओमकार जमरा, वन संघ अध्यक्ष कमलेश दौहरे, रोहन लल्ला और समाज के लोगो ने सहयोग दिया। चल समारोह तहसील चौराहे से होकर अम्बेडकर धर्मशाला तथा निकाला गया। जिसका तहसील चौहारे पर प्रिंस यादव की टीम ने स्वागत किया, कोतवाली चौराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद ने निखिल कुईया की टीम ने स्वागत किया। कोतवाल चौराहे पर करण ङ्क्षसह वर्मा, प्रिंस राठौर की टीम सहित स्वागत किया व इंग्लिपुरे में जिला सहकारीक्ता बैंक डायरेक्टर शशांक सक्सेना, ललित, गौरव सक्सेना की टीम ने स्वागत किया। भोपाल नाका चौराहे पर डॉ. एच एस मण्डलोई भानू राठौर टीम सहित स्वागत किया गया। अम्बेडकर धर्मशाला मे समाज के वरिष्ठ लोगो का सम्मान किया गया व शासकीय कर्मचारियो, संगठन के युवा, समाज के प्रति निष्ठा के प्रति जागरूक रहेंने स्वागत किया गया। डॉ. एच एस मण्डलोई ने विश्व आदिवासी दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी 

Be the first to comment on "विश्व आदिवासी दिवस पर निकला भव्य चल समारोह"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!