विष्व दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ

विधायक ने किया बच्चों को पुरुस्कृत
सीहोर जिले मे विष्व दिव्यांग दिवस पर 3 दिसम्बर 2016 दिन गुरूवार को आवासीय स्कूल परिसर में जिला प्रषासन, सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग द्वारा सामर्थ्य प्रतियोगिताऐं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें आष्टा ,इछावर,सीहोर ,बुधनी एवं ,नस.गंज के 198 दिव्यांग बालक बालिकायो का पंजीयन किया गया एवं लगभग 300 दिव्यांगजनो ने भागीदारी कर अपनी प्रतिभाये दिखायी।
jannj
कार्यक्रम का षुभारंभ अतिथी श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा अध्यक्ष नगर पालिका सीहोर,पार्षद श्रीमति अर्चना कटारिया,जिला षिक्षा अधिकारी श्री अनिलकुमार वैध ,डी.पी.सी. श्री सी.बी,तिवारी जी ,आवासीय स्कूल प्राचार्य श्री अलोक षर्मा  एवं उपसंचालक श्री सुनील षर्मा जी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर सरस्वती वन्दना के साथ किया गया। सामाजिक न्याय उपसंचालक श्री सुनील षर्मा द्वारा कार्यक्रम का प्रतिवेदन एवं विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।जिसमे दिव्यांगो को प्रदान की जाने वाली षासकीय ेयोजनाओ की जानकारी प्रदान की गयी।
जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र के अथक प्रयास से जिले के 1825 दिव्यांग हितग्राहीयो का निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना मे पंजीकृत कर जनपद स्तर पर वितरण का कार्य किया जा रहा है कार्यक्रम में सीहोर नगर पालिका के 155 दिव्यांगजनो के निरामय स्वास्थ्य बीमा के ई कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही डॉ. धर्मेन्द्र ताम्रकार द्वारा निरामय स्वास्थ बीमा के पंजीयन, उपयोगिता एवं लाभ की जानकारी प्रदान की ।
jann
कार्यक्रम मे दिव्यांग बच्चे देवांष,हर्षित,जेनब,सिराज,भावना,आकांक्षा,स्वाति,हंसीका,द्वारा नृत्य, जीत द्वारा गीत एवं अर्जुनसिंह कलेसरिया के द्वारा व्हील चेयर योगा तथा राजेन्द,्र अर्जुन, अरूणा, अलि, सोनु, आदि टीम के दिव्यांगजनो द्वारा सामाजिक पुनर्वास पर एक नाटक, साथ ही दिव्यांग बालक बालिकाओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत, नृत्य अभिनय साथ ही युवा दिव्यांगजनो ने दौड,उचींकुद,लम्बी कूद, भाला फेक, गोला फेक,टायसायकिल दौड, रंगोली, प्रतियोगीता, निबंध ,लेखन, चित्रकला, एवं फेन्सी ड्रेस, आदि मे बड चड कर भाग लिया
janj
 अपने सामर्थ्य का प्रदर्षन किया दिन भर प्रतियोगीता मे गायन वादन सांस्कृतिक कार्यक्रम के पष्चात समापन समारोह मे प्रभारी कलेक्टर डॉक्टर केदार सिह जी ,सीहोर के विधायक श्री सुदेष राय जी,जिला महिला बालविकास अधिकारी श्री राजीवसिह जी जिला षिक्षा अधिकारी श्री अनिलकुमार वैध ,डी.पी.सी. श्री सी.बी,तिवारी जी ,आवासीय स्कूल प्राचार्य श्री अलोक षर्मा  एवं उपसंचालक श्री सुनील षर्मा जी  अतिथीयो ने किया। मुख्य अतिथीयो ने सभी बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुये उन्हे अपने शब्दो आगे बढने कि प्रेरणा दी।
janne
कार्यक्रम मे प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओ को पारीतोषिक एव प्रमाण पत्र वितरण तथा समस्त बालक बालिकाओ को उपहार स्वरूप् टिफिनप्रदान किये गये कार्यक्रम का आभार प्रदर्षन उपसंचालक श्री सुनील शर्मा जी एवं मंच संचालन श्री रविन्द्र चौहान जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम मे एस.एन मेवाडा,मुकेष राय,अरूण सक्सेना,अमरचंद अहिरवार, दुर्गादास नागले,षिवांगी उपाध्याय,उमा दीक्षित, आषा पटेल,प्रभा प्यासी,कैलाष,रामगोपाल,नबलकिषोर,आर.सी.कारपेन्टर,रामवती,सुधा वनवासी आदि समस्त कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

Be the first to comment on "विष्व दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!