सीहोर। सीहोर जिले के ग्राम झरखेड़ा के शासकीय स्कूल की प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को चेतावनी दी गई कि कोई भी छात्र हाथ में कलेवा नहीं बांधेगा और माथे पर तिलक लगाकर स्कूल नहीं आयेगा। प्राचार्य के इस प्रकार के हिन्दु धर्म विरोधी फरमान के विरोध में विश्व हिन्दु परिषद् बजरंगदल द्वारा अपर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांगी की गई है कि झरखेड़ा के स्कूल के प्राचार्य तसलीम गोरी खान को तत्काल प्रभाव से निलंंबित किया जाये व उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व पालकों की ओर से मामला दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाये। अन्यथा संगठन द्वारा संपूर्ण जिले में इस घटना का विरोध किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में झरखेड़ा के अनेक नागरिक व छात्र सहित प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष अतुल काका, जिला मंत्री दीपक पाठक, जिला संयोजक शंकर ठाकुर, रामकृष्ण शर्मा, मनोज आर्य, अंकित व्यास, तरुण राठौर, सुनील शर्मा, पम्मी मेवाड़ा, मनीष मेवाड़ा, रवि विश्वकर्मा, सुनील कुशवाहा, रंजीत अहिरवार, विकास कुशवाहा, हरिश कुशवाहा, रोहित, नरेश प्रजापति, गुलाब, संतोष पाटीदार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विहिप बजरंगदल ने सौंपा झरखेड़ा प्राचार्य के खिलाफ ज्ञापन

Be the first to comment on "विहिप बजरंगदल ने सौंपा झरखेड़ा प्राचार्य के खिलाफ ज्ञापन"