सीहोर। गुरुवार, दिनांक 19 अक्टूबर 2017, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने दीपावली पर सपरिवार वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों के साथ दीवाली मनाई। इस अवसर पर उन्होने वृद्धाश्रम में उपस्थित सभी वृद्धजनों के हाल-चाल पूछे और उन्हें मिठाइयाँ वितरित की।


वृद्धाश्रम संचालक राहुल सिंह से भी उन्होने चर्चा की और आश्रम में रह रहे खातेगाँव निवासी एक वृद्ध के पांव के इलाज के लिये भोपाल में चेकअप कराने के निर्देश दिये और कहा कि इसके इलाज में आने वाले समूचित खर्च की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर आश्रम की एक वृद्धा ने उन्हें भजन भी सुनाए।

Be the first to comment on "वृद्धाश्रम में कलेक्टर ने वृद्धजनों के साथ मनाई दीवाली"