व्‍यापम में इन 192 पदों पर निकली है नौकरियां पीजी/डिप्‍लोमा/बीटेक डिग्रीधारक के पास है मौका

अधिकतर युवा व्‍यापम में निकलने वाली भर्तियों के इंतजार में रहते है यदि आप भी उनमें से एक है और व्‍यापम में निकलने वाली नौकरियों का इंतजार कर रहे है तो आपका इंतजार अब समाप्‍त हुआ। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (व्‍यापम एमपीपीईबी) ने 192 सेक्‍शन एक्‍सपेंशन इंस्‍ट्रक्‍टर, सोशल वर्कर और कई पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 27 सितंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यदि इस नौकरी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आप नीचे देख सकते है।

पद – सेक्‍शन एक्‍सपेंशन इंस्‍ट्रक्‍टर, सोशल वर्कर और अन्य।
योग्‍यता – बीटेक/ डिप्लोमा/ पीजी डिग्री।
स्थान – मध्य प्रदेश।
अंतिम तिथि – 11 अक्टूबर 2017
आयु सीमा – 18 से 40 वर्ष।

कुल पद – 192 पद
पद का नाम –

1- सेक्‍शन एक्‍सपेंशन इंस्‍ट्रक्‍टर – 61 पद
2- असिस्‍टेंट प्रोग्रामर – 07 पद
3- मैनेजर (सामान्य) – 03 पद
4- सहायक सांख्यिकी अधिकारी – 01 पद
5- सांख्यिकी अधिकारी – 19 पद
6- कार्यक्रम प्रबंधक आईईसी और प्रचार और एमआईएस – 01 पद
7- प्रोग्राम मैनेजर बाल संरक्षण – 01 पद
8- प्रोग्राम ऑफिसर एमआईएस – 01 पद
9- कार्यक्रम अधिकारी आईईसी और बाल संरक्षण – 01 पद
10- लेखा अधिकारी – 01 पद
11- प्रोटक्‍शन ऑफिसर लोकल केयर – 14 पद
12- प्रोटक्‍शन ऑफिसर नॉन-लोकल केयर – 19 पद
13- सलाहकार – 23 पद
14- सामाजिक कार्यकर्ता – 40 पद

योग्यता – अभ्यर्थियों को किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग डिग्री / स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा या उसके समकक्ष योग्यता पूरी की जानी चाहिए।

वेतन – 5200 – 20,200 / – के साथ 2800 / – ग्रेड पे (पोस्ट 1) 9300 – 34,800 / – के साथ 3400/3600 / – ग्रेड पे (पोस्ट 2,3,4,5) 35,000 / – (पोस्ट 6 , 7) 26,250 / – (पोस्ट 8,9) 17,500 / – (पोस्ट 10) 21,000 / – (11,12 बजे), 14, 000 / – (13,14)

आवेदन शुल्क – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये और लिए 70 रुपये एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क के लिए सभी उम्‍मीदवार शुल्क ऑनलाइन (कियोस्क) / नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड से कर सकते है।

चयन प्रक्रिया – चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा।

नोट – उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 27 सितंबर 2017 से 11 अक्टूबर 2017 तक वेबसाइट www.vyapam.nic.in या www.mponline.gov.in के माध्‍यम से कर सकते हैं, इसके बाद वेबसाइट का लिंक डिसेबल हो जाएगा।

 

.

याद रखने योग्‍य महत्वपूर्ण तिथियां –

  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 27 सितंबर 2017
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 11 अक्टूबर 2017
  • सबमिट किए गए आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए शुरूआत की तिथि – 27 सितंबर 2017
  • सबमिट किए गए आवेदन पत्र में सुधार करने की समाप्ति तिथि – 16 अक्टूबर 2017।
  • लिखित परीक्षा की तिथि – 05 और 06 नवंबर 2017

Be the first to comment on "व्‍यापम में इन 192 पदों पर निकली है नौकरियां पीजी/डिप्‍लोमा/बीटेक डिग्रीधारक के पास है मौका"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!