शराब दुकान ने छीना लोगों का चैन

भोपालराजधानी की शाहपुरा कॉलोनियों सहित आसपास की दर्जनों कॉलोनियों के लिए रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदने के लिए एक मात्र शाहपुरा क्षेत्र का मनीषा मार्केट शराबियों की धमा-चौकड़ी का केन्द्र बन गया है। सुबह से शुरू होने वाली शराबियों की महफिलें देर रात तक जमने की वजह से जहां रहवासियों खासकर महिलाओं और युवतियों का आना-जाना दूभर हो गया है। वहीं, मेन रोड पर शराबियों के तांडव से व्यापारी परेशान हैं। शराबियों के गदर की वजह से बाजार में ग्राहकों की संख्या दिनोंदिन घटने लगी है। कई बार शिकायतों के बाद भी लोगों को इस परेशानी से निजात नहीं मिल सकी है। हालत यह है कि परेशान रहवासी जहां इस क्षेत्र से पलायन की सोच रहे हैं, वहीं व्यापारी उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि मनीषा मार्केट का निर्माण वर्ष 1985-86 में हुआ। यहां ऊपरी हिस्से में रहवासी मकानों का निर्माण किया गया है और नीचे 80 दुकानों का निर्माण किया गया।

इस बाजार में एक परिवार की रोजमर्रा की जरूरत के अलावा अन्य कई प्रकार के सामन की दुकानें हैं। इसलिए यह मार्केट रहवासी के साथ व्यावसायिक क्षेत्र हैं। इस बाजार का मुख्य व्यवसाय शाहपुरा ए, बी और सी सेक्टर के साथ आसपास की करीब दर्जनभर कॉलोनियों के भरोसे हैं, लेकिन शराबियों के कारण मार्केट ठप होता जा रहा है।

शराब दुकान और अहाते से यह है परेशानी

* बाजार और कॉलोनी में प्रमुख एप्रोच रोड पर होने से जाम के हालात

* व्यापारी व रहवासी खासकर महिलाओं को आवागमन में परेशानी

* बाजार में शराबियों का जमावाड़ा हर समय लगा रहता है

* शराबियों का गदर और लड़ाई झगडे का हर वक्त बना रहता है डर

* अहाते के सामने पॉलीथिन पानी के पाउच की पन्नियों की भरमार

यहां करें शिकायत

पानी की समस्या

फोन नंबर: 9424499576

अधिकारी: एआर पवार, सिटी इंजीनियर नगर निगम भोपाल

फायर सीवेज की समस्या

फोन नंबर : 9424499593

अधिकारी : रामेश्वर नील,फायर अधिकारी, नगर निगम भोपाल

साफ- सफाई

फोन नंबर :9424499503

अधिकारी: एमपी सिंह अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल

Be the first to comment on "शराब दुकान ने छीना लोगों का चैन"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!