जयपुर। राजस्थान के सिरोही जिले में ट्रोला की टक्कर से कार में सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा छह व्यक्ति घायल हो गये। पुलिस के अनुसार मृतकों में एक भरत कुमार की बुधवार को शादी होने वाली थी तथा विवाह समारोह में आये रिश्तेदारों को लेकर वह अनादरा से कार में देवदर जा रहा था कि आज तडके तीन बजे गुलाबगंज के पास ट्रोला ने टक्कर मार दी। मृतकों में अशोक कुमार तथा एक अन्य भरत कुमार भी शामिल है। घायलों को माउन्ट आबू के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराय गया है।
शादी से पहले दुल्हे की मौत

Be the first to comment on "शादी से पहले दुल्हे की मौत"