शासकीय एमएलबी कन्या उ.मा.विद्यालय मिल बाचें कार्यक्रम संपन्न

 नपाध्यक्ष अमीता अरोरा ने शिक्षक बन बच्चों को दी सामान्य ज्ञान की जानकारी
शिक्षा ही अमूल्य रत्न, बच्चे देश का भविष्य-अमीता अरोरा

सीहोर।  म.प्र.के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिये मिल बाचों कार्यक्रम के अनुसार शास.कन्या उ.मा.विद्यालय सीहोर में नपाध्यक्ष श्रीमति अमीता अरोरा के मुख्य आतिथ्य में बच्चों की पाठशाला लगाई गई। सर्व प्रथम बच्चों ने राष्ट्रीयगान प्रस्तुत करते हुए माँ सरस्वती के चित्र पर श्रीमति अमीता जसपाल अरोरा स्कूल शिक्षिका व स्टाफ के द्वारा माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।

शिक्षिका बनी श्रीमति अमीता अरोरा ने बच्चों को ज्ञान वर्धक पाठ पढ़ाते हुए विरांगना झांसी की रानी महारानी लक्ष्मीबाई की जीवनगाथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को भोगोलिक, सामाजिक व दुनिया के ज्ञान के साथ राष्ट्र के लिये समर्पित हमारी विरासत महारानी लक्ष्मीबाई के आदर्शों को अपने जीवन में उतार कर राष्ट्र प्रेम का उदाहरण देना चाहिये। उन्होने छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढऩे के लिये अपने माता-पिता, अपने गुरु का आदर करने का आव्हान किया एवं छात्रों को गुरु के प्रति समर्पण की एकलव्य की कहानी सुनाई। उन्होने शिक्षकों से कहा बच्चे देश का भविष्य हैं।

हमें इन्हें सजाना और संभारना, इनका भविष्य आप गुरुजनों के हाथ में है। पढ़ाई के साथ बच्चों को खेलकूद , नैतिक शिक्षा सामान्य ज्ञान राष्ट्र प्रेम, छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखना चाहिये। मेरी भी चार पुत्रियाँ हैं, जिनमें से दो पुत्रियाँ डॉक्टर बनकर सेवा कार्य में लगी हैं। छात्राऐं किसी से अपने आपकों कम ना आंकें आज आंतरिक्ष से लेकर विश्व के सर्वोच्च पदों पर महिलाओं का बरचस्व है। उपस्थित छात्र-छात्राओं से उन्होने प्रश्न पुछे जिसका छात्र-छात्राओं ने संतुष्टी पूर्वक जवाब दिया और जोरदार तालियाँ बजाकर शिक्षिका बनी श्रीमति अमीता अरोरा का अभिवादन किया। सभी छात्र-छात्राओं व उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओं को स्वच्छता मिशन का संकल्प दिलाया।


कार्यक्रम में उपस्थित होने वालों में प्रमुख रुप से महानों ख़ान , प्रधानाध्यापक श्रीमति पुष्पा दुबे, अजय राठौर, अशोक देवगड़े, मंसूर अंसारी, श्रीमति संध्या श्रीवास्तव, सुश्री अरुणा परे, चन्द्र शेखर वर्मा, तस्लिम अंसारी, अबरार सिद्दीकी, हेमंत बल्लभ दुबे, नीलम सक्सेना, अर्चना कवरे, प्रेमलता राठौर, सुधा गुप्ता, आशा चौहान, शांता मालवीय, निशा राठौर, भानू प्रताप खरे रिटायर्ड कार्यपालन यंत्री पीएचई, क्षेत्रीय पार्षद इशरत इर्शाद पहलवान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Be the first to comment on "शासकीय एमएलबी कन्या उ.मा.विद्यालय मिल बाचें कार्यक्रम संपन्न"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!