सीहोर। शा. मॉडल स्कूल सीहोर में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी. त्रिपाठी द्वारा छात्रों को पोष्टिक एवं अंकुरित अनाज का वितरण किया गया । इस नवाचार से छात्रों में उत्साह की लहर देखने को मिली । बच्चों ने बडे चाव से अंकुरित अनाज का सेवन किया । ज्ञातव्य है कि कक्षा एक से आठ तक मध्याहन भोजन का वितरण किया जाता है। परंतु जिले में पहली वार कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं को अंकुरित अनाज का वितरण करके शिक्षा विभाग ने नवाचार प्रांरभ किया है इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री प्रवीण प्रजापति तथा संस्था के समस्त स्टाफ उपस्थित थे इस नवाचार में संस्था के शिक्षक श्री महेश वर्मा, श्रीमति जानकी मोटवानी, श्रीमति सुशीला दोहरे, शैलेन्द्र सिंह चौहान आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
शासकीय मॉडल स्कूल सीहोर में किया गया अंकुरित अनाज का वितरण

Be the first to comment on "शासकीय मॉडल स्कूल सीहोर में किया गया अंकुरित अनाज का वितरण"