शुभम कीर ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में किया प्रतिनिधित्व

सीहोर। आर.ए.के कृषि महाविद्यालय के तृतीय वर्ष के छात्र एवं रासेयो स्वयंसेवक शुभम कीर को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु चयनित किया गया जो कि भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा ग्रेटर नोयडा, उत्तरप्रदेश में 22 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2018 का आयोजन दिनांक 12 जनवरी से 16 जनवरी 2018 तक किया गया । जिसमें देशभर के समस्त राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 5000 युवाओं ने एवं म.प्र. राज्य के कुल 30 रासेयो स्वयंसेवकों ने सहभागिता की, जिनमें बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा जिला सीहोर के रासेयो स्वयंसेवक शुभम कीर को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु चयनित किया गया था। इस शिविर में इन्होंने संकल्प से सिद्धि एवं यूथ फॉर नेशनल थीम के अंतर्गत देश के विकास में युवाओं की भागीदारी जैसे विषयों पर चर्चा की एवं सेमिनार में सहभागिता की ।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर एवं महोत्सव के शुभारंभ में देश के प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंस के द्वारा युवाओं के सम्बोधित किया एवं खेल मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, उ.प्र. के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने महोत्सव का शुभारंभ कर युवाओं को संबोधित किया । इस अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय सचिव श्री ए.के. दुवे रासेयो निदेशक डा. वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, इत्यादि अतिथियों ने युवाओं को सम्बोधित किया व व्यक्तित्व विकास, भारतीय संस्कृति, पर्यावरण, शिक्षा एवं देश के अग्रणी विकास के लिये मार्गदर्शित किया । महोत्सव में नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिये प्रदेश के चयनित कुल 15 रासेयो स्वयंसेवकों के साथ शुभम ने म.प्र. दल का प्रतिनिधित्व किया एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे अहम विषयों पर अपने विचार राष्ट्रीय स्तर पर रखे और सभी राज्यों के युवाओं से भेंट कर उनके परिवेश, संस्कृति, भाषा, बोली एवं उनके साथ राष्ट्र हित के विचारों को जाना और समझा ।
महोत्सव का समापन दिनांक 16 जनवरी को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने किया ।
राष्ट्रीय स्तर की इस विशेष उपलब्धि पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनंत कुमार सक्सैना, म.प्र. राज्य सूच्यांकित प्रशिक्षण संस्थान भोपाल के प्रशिक्षण सहायक एवं मुक्त इकाई रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री राहुल सिंह परिहार, जिला संगठक डॉ. राजेश बकौरिया, महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजेश वर्मा, इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डी. के. रैदास, इकाई के वरिष्ठ स्वयंसेवक दीपेश कुमार अहिरवार, एवं स्वयंसेवकों में घनश्याम बामनिया, राहुल पहाड़े, रागिनी राठौर, हिमांशी कुशवाह, अनामिका शर्मा, सौम्या, स्वाति सिंह, सुरभि, अभिनव, अनुभव, संदीप राजपूत, दीपक मालवीय, इत्यादि ने बधाइयां दीं हैं  ।

Be the first to comment on "शुभम कीर ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में किया प्रतिनिधित्व"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!