शौर्य स्मारक के अवलोकन का मुख्यमंत्री श्री चौहान का आव्हान

शौर्य सम्मान सभा 14 अक्टूबर को लालपरेड ग्राउन्ड में

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आम जनता से शौर्य स्मारक को देखने और शौर्य सम्मान सभा में शामिल होने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना के शहीदों की स्मृति को समर्पित शौर्य स्मारक का लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से 14 अक्टूबर को होगा। शौर्य स्मारक शहीद की राष्ट्र-सेवा से प्रेरित जीवन यात्रा का रूपायन है।

भोपाल में निर्मित इस शौर्य स्मारक में जीवन की विभिन्न अवस्थाएँ जीवन, युद्ध, मृत्यु तथा मृत्यु पर विजय दर्शायी गई हैं। इसी के साथ शौर्य-वीथिका में भारतीय सैनिक-शौर्य परंपरा और इतिहास को प्रदर्शित किया गया है। यहाँ शौर्य-स्तंभ और बलिदानियों की रक्त बूँद के रूप में देश की कृतज्ञता को दर्शाया गया है।  

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता से आव्हान किया है कि शौर्य स्मारक के लोकार्पण अवसर पर भारी संख्या में लालपरेड ग्राउन्ड भोपाल में आयोजित शौर्य सम्मान सभा में शामिल हों। साथ ही शौर्य स्मारक का भ्रमण कर शहीदों के प्रति श्रद्धाभाव व्यक्त करें।

Be the first to comment on "शौर्य स्मारक के अवलोकन का मुख्यमंत्री श्री चौहान का आव्हान"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!