संघर्ष करने से सफलता मिलती है

दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है फुटवॉल – रमेश सक्सेना
सीहोर। स्थानीय चर्च ग्राउण्ड 6 फरवरी से अन्डर 18 आईलिक फुटवॉल संघ की टीम का चयन हेतु 60 प्रदेश के भिन्न जिलों से शेष्ठ खिलाडियों को चयन प्रक्रिया में आमंत्रित किया गया था। इसमें यह टीम म.प्र. फुटवॉल टीम के संरक्षक रमेश सक्सेना के निर्देशानुसार चयन प्रक्रिया के लिए नेशनल कोच ललिता सेनी, एनआईएस कोच (फिफा) कोचिंग एवं आशीष पिल्ले, एवं मनोज अहिरवार ने कढे परिश्रम एवं नई तकनीक के साथ इन्है प्रशिक्षण दिया। 26 खिलाडियों को चयन किया गया। यह नेशनल लींग प्रतियोगिता जमशेद पुर में 18 तारीख से खेली जा रही है। म.प्र. टीम का मैच महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा, गुजरात और गोवा के बीच खेला जाऐगा। 19 तारीख को म.प्र. टीम का प्रथम मैच खेला जायेगा। टीम का चयन होने पर फुटवॉल टीम के संरक्षक रमेश सक्सेना ने अपनी और से आर्धिक बधाईयॉ दी। इस अवसर पर म.प्र. फुटवॉल टीम के सचिव ने अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। बधाई देने वालों में प्रकाश व्यास काका,जीके श्रीवास्तव, लोकेन्द्र वर्मा, दीपक परदेशी,राहुल मेहता, आनंद उपाध्याय, लक्ष्मीनाराण, ऋषि चतुर्वेदी , मोहन चौरसिया, मनोज कनौजिया, विद्युत मालेकर, राकेश शर्मा, महेन्द्र चतुर्वेदी, आदि ने टीम को बधाई दी। म.प्र. फुटवॉल टीम के संरक्षक रमेश सक्सेना जी ने बताया अन्डर 14 टीम ने इंडिया की सुपर 8 टीमों में अपना स्थान पक्का किया। इसका अगला दौर 15 मार्च से कलकत्ता में प्रारंभ किया जा रहा हैं। इस टीम का कौचिंग केम्प 1 तारीख से सीहोर चर्च ग्राउण्ड पर आयोजित किया जा रहा है यह टीम 12 तारीख को कलकत्ता के लिए रवाना होगी।

Be the first to comment on "संघर्ष करने से सफलता मिलती है"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!