सीहोर। सत्यसांई कालेज युनिवर्सिटी ऑफ साइंस टेक्नोलाजी के सिनियर छात्र एवं शिक्षकों द्वारा कालेज में प्रथम वर्ष प्रवेश लेने वालो छात्रों को फ्रेसर पार्टी दी गई। जिसमें प्रथम वर्ष की छात्रा आयशा मेहफूज को मिस फे्रसर एवं शोऐब कुरेशी को मिस्टर इवेंट की उपाधी प्रदान की गई। इस अवसर प्रमुख रुप से कालेज संचालक नरेन्द्र पटेल, लोधी सर, मुकेश तिवारी, डॉ. जीआर सेल्कर, डॉ. संजय राठौर, डॉ.सी.के. त्यागी, मीनाक्षी पाठक, प्रियंका पाण्डे एवं सत्यसांई कालेज के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे। कालेज के सिनियर छात्रों ने अपने जुनियर छात्रों को सम्मान देकर एक दूसरे को अपना परिचय प्रदान कर गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Be the first to comment on "सत्यसांई कालेज युनिवर्सिटी आफ सांईंस एण्ड टेक्नोलाजी :आयशा मेहफूज को मिस फ्रेसर एवं शोऐब कुरेशी को मिस्टर इवेंट"