सदी के दूसरे सिंहस्थ का दूसरा शाही स्नान 9 मई को

अखाड़ा परिषद की बैठक में अखाड़ों के स्नान क्रम, मार्ग एवं समय तय 

भोपाल :

सिंहस्थ के दूसरे शाही स्नान 9 मई के अखाड़ों के स्नान क्रम, आने-जाने के मार्गों और घाटों पर स्नान का समय तय किया गया है। आज उज्जैन में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री नरेन्द्रगिरि की अध्यक्षता में दूसरे शाही स्नान संबंधी बैठक हुई।

बताया गया कि सदी के दूसरे सिंहस्थ के द्वितीय शाही स्नान के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ चाक-चौबन्द कर दी गई हैं। घाटों के साथ ही अखाड़ों के आगे-पीछे पुलिस और पेरामेट्रिक दल के जवान तैनात रहेंगे। बैठक में अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री हरिगिरि एवं सदस्य संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर, एडीजीपी श्री व्ही.मधुकुमार, कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा आदि उपस्थित थे।

श्री नरेन्द्रगिरिजी ने कहा कि सिंहस्थ में आँधी-तूफान में श्रद्धालुओं की हुई मौत की दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए शाही स्नान के लिए अखाड़ों से निकलने वाले जुलूस में बेंड-बाजों का उपयोग कम से कम किया जाना चाहिए। श्रद्धालुओं और अन्य अखाड़ों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए समय पर स्नान किया जाये और वापस घाट भी समय पर खाली कर दें। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान प्रत्येक अखाड़े के साथ सुरक्षा के लिये कम से कम 100-100 जवान तैनात किये जायें। घाटों पर भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाये। उन्होंने कहा कि अखाड़े परम्परा अनुसार स्नान करेंगे। पुलिस प्रशासन के साथ अखाड़ा का पूर्ण समन्‍वय और सहयोग रहेगा। उन्होंने गर्मी को देखते हुए पानी के टेंकर खड़ा करने को कहा।

एडीजी श्री मधुकुमार ने कहा कि स्नान के दौरान अखाड़ों के आगे-पीछे, दाँये-बाँये घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस और पैरामिलेट्री बल के जवान तैनात रहेंगे। भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था भी सुनियोजित होगी। कलेक्टर ने कहा कि शाही स्नान के लिए जुलूस मार्ग की धुलाई, चूने की लाइनिंग, मार्ग पर पानी का छिड़काव एवं घाटों पर स्नान के लिए पहुँचे साधु-संतों का परम्परागत तरीके से स्वागत एवं सत्कार किया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा ने बताया कि शाही स्नान के लिए सभी अखाड़ों के स्नान-क्रम और घाटों पर आने-जाने के लिए मार्ग निर्धारित किये गये हैं। शाही स्नान के लिए शैव अखाड़े के आने-जाने के क्रम एवं समय निर्धारित किये गये।

श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा का स्नान समय एवं मार्ग

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा यह अखाड़ा स्नान के लिए भूखी माता स्थित छावनी से जुलूस के रूप में प्रात: 3.20 रवाना होकर 4 बजे दत्त अखाड़ा घाट पर पहुँचेगा। स्नान के बाद प्रात: 5 बजे घाट खाली कर प्रात: 5.45 बजे पुन: अपनी छावनी पहुँचेगा। जूना अखाड़ा के साथ हनुमान गढ़ी के पास से आवाहन एवं अग्नि अखाड़े बड़नगर रोड होते हुए भूखी माता मार्ग पर जूना अखाड़े के जुलूस में शामिल होकर स्नान के लिए प्रात: 4 बजे दत्त अखाड़ा पर पहुँचेंगे और स्नान कर प्रात: 5 बजे घाट खाली करेंगे। स्नान के बाद यह अखाड़े दत्त अखाडा से वापस भूखी माता मार्ग होते हुए बड़नगर मार्ग से वापस अपने केम्प में पहुँचेंगे।

श्री तपोनिधि निरंजनी अखाड़ा एवं श्री पंचायती आनंद अखाड़ा श्री निरंजनी अखाड़ा एवं पंचायती आनंद अखाड़ा बड़नगर रोड स्थित अपनी छावनी से निकलकर शंकराचार्य चौक से छोटी रपट, दत्त अखाड़ा घाट पहुँचकर प्रात: 5 बजे स्नान करेंगे और प्रात: 6 बजे घाट खाली कर प्रात: 6.45 बजे पुन: उसी मार्ग से अपनी छावनी में पहुँचेंगे।

श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा एवं पंच अटल अखाड़ा श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा एवं पंच अटल अखाड़ा बड़नगर रोड छावनी से शंकराचार्य चौक होते हुए छोटी रपट, केदारघाट एवं दत्त अखाड़ा घाट पर पहुँचकर प्रात: 6 बजे स्नान करेंगे और प्रात: 7 बजे घाट खाली कर 7.45 बजे पुन: इसी मार्ग से अपनी छावनी में पहुँचेंगे।

वैष्णव अखाड़ों का स्नान क्रम, समय एवं मार्ग

श्री निर्वाणी अणि अखाड़ा- यह अखाड़ा मंगलनाथ केम्प से खाक चौक, कंठाल,गोपाल मंदिर, गुदरी चौक, रामानुज कोट होते हुए प्रात: 7 बजे रामघाट पहुंचेंगा। स्नान के बाद प्रात: 8 बजे घाट खाली कर प्रात: 9.30 बजे पुन: अपनी छावनी में पहुँचेंगे।

श्री दिग्मबर अणि अखाड़ा श्री दिगम्बर अणि अखाड़ा मंगलनाथ छावनी से खाक चौक, कंठाल, गोपाल मंदिर, गुदरी चौक, रामानुज कोट होते हुए प्रात: 8 बजे रामघाट पहुँचेगा। स्नान के बाद प्रात: 9 बजे घाट खाली कर प्रात: 10.30 बजे पुन: अपनी छावनी में पहुँचेंगे।

श्री निर्मोही अणि अखाड़ा श्री निर्मोही अणि अखाड़ा मंगलनाथ छावनी से खाक चौक, कंठाल,गोपाल मंदिर, गुदरी चौक, रामानुज कोट होते हुए प्रात: 9 बजे रामघाट पहुँचेगा। स्नान के बाद प्रात: 10 बजे घाट खाली कर प्रात: 11.30 बजे पुन: अपनी छावनी में पहुँचेगा।

उदासीन एवं निर्मल अखाड़े का स्नान क्रम समय एवं मार्ग निर्धारित

श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा रामघाट श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा छोटी रपट, दानी गेट, मोढ़ की धर्मशाला, गणगौर दरवाजा, बड़ा उदासीन अखाड़े के सामने से बम्बई धर्मशाला होते हुए प्रात: 10.30 बजे रामघाट पहुँच कर स्नान करेगा और 11.30 बजे घाट खाली कर इसी रास्ते से वापस अपने अखाड़े में पहुँचेगा।

श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा यह अखाड़ा बड़नगर स्थित छावनी से शंकराचार्य चौराहा, छोटी रपट होते हुए रामघाट 10.30 बजे पहुँचेगा और स्नान कर 11.30 बजे घाट खाली कर पुन: इसी मार्ग से वापस 12.30 बजे अपनी छावनी जायेगा।

श्री निर्मल अखाड़ा बड़नगर रोड यह अखाड़ा बड़नगर स्थित छावनी से रवाना होकर छोटी रपट पर नये उदासीन अखाड़े के जुलूस के वापस निकल जाने के बाद 11.10 बजे वहाँ से रवाना होकर 11.40 बजे रामघाट पहुँचकर स्नान करेगा। इसी मार्ग से वापसी करते हुए दोपहर 1.30 बजे पुन: छावनी पहुँचेगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी महामण्डलेश्वर एवं खालसे जुलूस में शामिल अपने-अपने अखाड़ों के साथ ही स्नान करेंगे। अलग से कोई भी स्नान नहीं करेंगे। वाहन चालक अपने वाहन पर ही रहेंगे ताकि स्नान करने के बाद महामण्डलेश्वर एवं अन्य संत शीघ्रता से रवाना हो सके। अखाड़े में जो वाहन शामिल होंगे उन्हें अलग से पास जारी किया जायेगा। अनाधिकृत वाहन जुलूस में शामिल नहीं हो सकेंगे। जुलूस में शामिल होने वाले सभी साधु-संतगण एवं भक्तों को कोई गमछा या परिचय-पत्र अखाड़े द्वारा प्रदाय किया जायेगा, जिससे सुनिश्चित हो सके कि जुलूस में संबंधित अखाड़े के साधु-संत और भक्त शामिल है।

मृत आत्माओं को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित

सिंहस्थ मेला क्षेत्र में गत दिनों तेज बारिश एवं आँधी के कारण मृत श्रद्धालुओं को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। परिषद के अध्यक्ष श्री नरेन्द्रगिरिजी, महामंत्री श्री हरिगिरिजी, सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों तथा संभागायुक्त्‍डॉ. रवीन्द्र पस्तोर, एडीजीपी श्री व्ही मधुकुमार, कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत, पुलिस अधीक्षक एमएस वर्मा ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्माओं को श्रद्धांजली अर्पित की।

अखाड़ों से समन्वय के लिए दल गठित

संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक मेला कार्यालय में सम्पन्न हुई। निर्देश दिये कि गये अखाड़ा परिषद की बैठक में प्राप्त सुझावों पर तत्काल कार्यवाही कर समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाये। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों का सभी 13 अखाड़े के लिए दल गठित किया गया, जो शनिवार से ही संबंधित अखाड़ों में पहुँचकर अखाड़ा प्रतिनिधियों से चर्चा कर एवं उनके साथ संयुक्त भ्रमण कर जो भी समस्याएँ आयेंगी उनका त्वरित निराकरण सुनिश्चित करवायेंगे।

Be the first to comment on "सदी के दूसरे सिंहस्थ का दूसरा शाही स्नान 9 मई को"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!