भोपाल : शासन के निर्देशानुसार एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली(आई.एफ. एम.आई. एस.) के अंतर्गत जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर(हस्ताक्षर) अपलोड किये जा रहे है। उक्ताश्य की जानकारी देते हुए जिला कोषालय अधिकारी श्री राकेश कुमार ने बताया कि समस्त विभागों के डी.डी.ओ.तीन दिन में डिजिटल सिग्नेचर सिस्टम में फीड कराकर जिला कोषालय को ऑनलाईन प्रस्तुत करें। साथ ही समस्त डी.डी.ओ एवं उनके अधीनस्थ पदस्थ शासकीय सेवकों के आई.एफ.एम. आई.एस. में सेवा सत्यापन भी करना सुनिश्चित करें। आहरण एवं संवितरण अधिकारी तथा शासकीय सेवक समय सीमा में अपने लॉगिन पासवर्ड से सेवा अभिलेखों को आई. एफ.एम.आई.एस में मिलान कर सत्यापन करायें।
समस्त डी.डी.ओ.के डिजिटल सिग्नेचर होगें अपलोड

Be the first to comment on "समस्त डी.डी.ओ.के डिजिटल सिग्नेचर होगें अपलोड"