सिंहस्थ महाकुंभ: नहाकर लौटे 41 विदेशी श्रद्धालु बीमार

उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ में आए 41 विदेशियों की तबीयत बुधवार रात खराब हो गई है। सभी विदेशी नागरिक पायलट बाबा के यहां आए हुए थे। बीमार होने वाले अधिकांश विदेशी नागरिक जापान और यूरोप के बताए जा रहे हैं। बीमार नागरिकों को जिला अस्पताल और माधवनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक पायलट बाबा के शिविर में रहने वाले कुछ विदेशी नागरिकों की तबीयत अचानक से खराब हो गई तो उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बीमार होने वालों की संख्या बढ़ते-बढ़ते 41 तक पहुंच गई।

सभी मरीजों को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। अस्पताल के सीमएचओ एन. के. त्रिवेदी के मुताबिक सभी डिहाइड्रेशन की शिकायत है। त्रिवेदी ने फूड प्वायजनिंग की आशंका से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी और पानी की कमी करे कारण विदेशियों को यह दिक्कत हुई। सभी का उपचार किया जा रहा हैपायलट बाबा के शिविर में व्यवस्था देख रहे स्वामी शैलेषानंद ने बताया कि सभी विदेशी शिप्रा से नहाकर लौटे थे जिसके बाद रात में इनका स्वास्थ्य बिगड़ गया।

Be the first to comment on "सिंहस्थ महाकुंभ: नहाकर लौटे 41 विदेशी श्रद्धालु बीमार"

Leave a comment

Your email address will not be published.


*


error: Content is protected !!